'ये सोच पाना भी मुश्किल है कि वो कभी टैप आउट करेंगे' - WWE दिग्गज ने Brock Lesnar के संभावित मैच को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

cody rhodes brock lesnar trilogy
दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर के अगले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया

WWE: WWE में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की दुश्मनी समय के साथ गहरी होती जा रही है। दोनों रेसलर्स अभी तक एक-दूसरे पर एक-एक जीत दर्ज कर चुके हैं। अब उनकी तीसरी भिड़ंत को लेकर रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने कहा है कि उनके तीसरे मैच को बुक करने के लिए क्रिएटिव टीम को एक बड़ी समस्या से जूझना पड़ सकता है।

Ad

Jim Cornette's Drive Thru पॉडकास्ट पर जिम कॉर्नेट ने कहा कि रोड्स और लैसनर के बीच 'आई क्विट' मैच हो सकता है। उन्होंने एक बड़ी समस्या का जिक्र करते हुए कहा:

"मैं उनके पहले मैच को सिंगल्स मुकाबला मानता हूं वहीं दूसरे मैच में कई तरह के पेंच फंसे थे। अब मेरे पास उनके लिए आई क्विट मैच का आइडिया है, जिसे विंस मैकमैहन सबमिशन मैच कह सकते हैं, लेकिन मैं इसे आई क्विट मैच कहूंगा। मगर मेरे लिए ये सोच पाना भी मुश्किल है कि ब्रॉक लैसनर कभी टैप आउट करेंगे।"

कॉर्नेट ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर मैच के फिनिश को लेकर क्रिएटिव टीम के सामने समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। उन्होंने कहा:

"अगर ब्रॉक ने 'आई क्विट' कहा तो इससे स्टोरीलाइन कहीं ना कहीं अधूरी रह जाएगी। इस तीसरी भिड़ंत में कोडी रोड्स का क्लीन तरीके से जीतना बहुत जरूरी है, इसलिए इस मैच में शर्तों को अनोखे तरीके से इस्तेमाल में लाना होगा, जिससे Brock Lesnar की स्टार वैल्यू पर भी कोई असर ना पड़े।"

youtube-cover
Ad

WWE में Cody Rhodes बिना किसी दखल के अपने प्रोमो पूरे कर पाते हैं

इसी पॉडकास्ट पर जिम कॉर्नेट ने इस बात का भी जिक्र किया कि कोडी रोड्स के प्रोमोज़ में उनपर कोई अटैक नहीं करता। कॉर्नेट ने कहा:

"कोडी का प्रोमो अच्छा रहा, लेकिन ये गौर करने वाली बात रही कि वो हर बार लोगों के सामने अपने विचारों को बिना किसी इंटरफेरेंस या बिना किसी अटैकिंग सैगमेंट के पूरा कर पाते हैं। ऐसा WWE में पिछले कुछ समय में नहीं हुआ है, लेकिन एक बेबीफेस को ऐसी ही चीज़ों की जरूरत होती है। आपको सुनिश्चित करना होता है कि लोगों तक आपकी बात पहुंचे और कोडी अच्छे तरीके से ऐसा कर पाते हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications