"Roman Reigns को अपने साथी से मिल सकता है धोखा" - WWE दिग्गज ने SummerSlam के मैच को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

SummerSlam में रोमन रेंस को मिल सकता है धोखा
SummerSlam में रोमन रेंस को मिल सकता है धोखा

Roman Reigns: WWE SummerSlam 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। इस बात में कोई संदेह नहीं कि पिछले 2 सालों में उन्होंने ट्राइबल चीफ किरदार में रहते लाखों फैंस का दिल जीता है।

मगर अब दिग्गज रेसलर जिमी हार्ट ने संभावना जताई है कि SummerSlam में रोमन रेंस को पॉल हेमन से धोखा मिल सकता है। उन्होंने Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि इस मैच में पॉल हेमन की भूमिका बहुत अहम रहने वाली है। क्या हेमन, रोमन के प्रति निष्ठावान रहेंगे या फिर वो अपने पुराने साथी, ब्रॉक लैसनर के पास वापस जाने वाले हैं। मेरी नजर मैच के दौरान हेमन और उनके द्वारा की गई हरकतों पर रहने वाली है।"

youtube-cover

WWE SummerSlam में खत्म हो जाएगी रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की फ्यूड

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की पहली भिड़ंत को करीब 7 साल बीत चुके हैं और आज भी दोनों सुपरस्टार्स, कंपनी के टॉप टाइटल्स के लिए भिड़ने को तैयार हैं। 2020 में हील टर्न के बाद से ही ट्राइबल चीफ को पॉल हेमन का साथ मिलता आया है। हालांकि 2021 के अंत में हेमन कुछ समय के लिए लैसनर को रिजॉइन किया था, लेकिन इसी साल Royal Rumble में वो एक बार फिर द बीस्ट को धोखा देकर रेंस के साथ आ गए थे।

एक तरफ जिमी हार्ट ने हेमन द्वारा रोमन रेंस को धोखा मिलने की संभावना जताई है। वहीं इस स्टोरीलाइन में मिस्टर Money in the Bank थ्योरी भी अहम भूमिका निभाते आए हैं, जो अभी तक कई बार SummerSlam में अपने कॉन्ट्रैक्ट को टीज़ करने की बात कह चुके हैं।

वहीं ड्रू मैकइंटायर ने भी शेमस को हराकर Clash at the Castle के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। अब थ्योरी और ड्रू मैकइंटायर का एंगल इस बात के संकेत हैं कि SummerSlam के बाद भी ये चैंपियनशिप स्टोरीलाइन दिलचस्प बनी रहने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now