John Cena Schedule Revealed: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में हील टर्न लेकर फैंस को एकदम हैरानी में डाल दिया। सीना एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के बाद Raw में नज़र नहीं आए और अभी उनकी अपीयरेंस के चांस कम हैं। वो WWE के कुछ दिनों बाद यूरोप टूर के शुरू होने के बाद वहां के शोज़ पर दिखाई देने वाले हैं। अब सीना के WrestleMania के बाद के शेड्यूल को लेकर ब्लॉकबस्टर खबर आई है।
जॉन सीना को WrestleMania 41 के कुछ हफ्तों बाद के शोज़ के लिए अभी से एडवर्टाइज किया जा रहा है। दिग्गज 30 मई 2025 को नॉक्सविल, टेनेसी में होने वाले SmackDown के एपिसोड का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा सीना को 13 जून 2025 को लेक्सिंगटन, केंटकी में होने वाले SmackDown के लिए भी एडवर्टाइज किया गया है। इसी बीच सीना का नाम ग्रैंड रैपिड्स, मिशिगन में 20 जून 2025 को आयोजित होने वाले SmackDown के शो के लिए भी सामने आ रहा है। तीनों शोज़ में जॉन सीना अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट के ऐलान के दौरान कहा था कि वो 2025 में एक फुल टाइमर के तौर पर काम करेंगे। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है। सीना की अब तक WWE में सिर्फ तीन ही अपीयरेंस देखने को मिली है। वो यूरोप में होने वाले तीन शोज़ के लिए भी एडवर्टाइज हैं। लग रहा है कि जॉन सीना पार्ट टाइमर के तौर पर ही नज़र आएंगे।
WWE WrestleMania में जॉन सीना की किस स्टार से होगी भिड़ंत?
जॉन सीना ने मेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में उनके अलावा सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, लोगन पॉल, डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर मौजूद थे। इस मुकाबले के विजेता को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलता। सीना ने मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की।
जॉन इसी के चलते अब WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स को चैलेंज करेंगे। बड़ी बात यह है कि कोडी रोड्स ने द रॉक के साथ आने का ऑफर ठुकराया लेकिन सीना ने इसे स्वीकार किया। उन्होंने कोडी पर हमला करके 21 साल बाद हील टर्न ले लिया। अब देखना होगा कि रोड्स के खिलाफ उनकी स्टोरी किस तरह की साबित होती है।