जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। सीना ने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। इसके अलावा सीना ने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है और उन्हें वहां भी जबरदस्त सफलता मिली हैं। दरअसल, सीना पिछले कुछ सालों से WWE में काफी कम दिखाई दे रहे हैं।@BUFFYRKO @BELLACENA24 John Cena "12 Rounds" pic.twitter.com/HOL6PTbKct— BuffyRKO (@BuffyRKO) July 7, 2014ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना ने थप्पड़ मारा और 2 जिन्होंने सीना को करारा थप्पड़ जड़ासाथ ही वो फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं। कुछ समय उनकी अन्य मूवी भी रिलीज होने वाली हैं। खैर, सीना ने कई फिल्मों में शानदार काम किया है। इस दौरान उनकी कुछ ऐसी हॉलीवुड मूवी भी रही हैं जिन्हें सबसे ज्यादा सफलता मिली हैं। इस आर्टिकल में हम जॉन सीना की 4 सबसे अच्छी फिल्मों के बारे में बात करेंगे।4- WWE दिग्गज जॉन सीना की 12 राउंड्स (2009)#bornonthisday John Cena in 12 Rounds (2009) https://t.co/1x1XQtiPma pic.twitter.com/l68lXgL62E— The Movie Scene (@TheMovieScene) April 23, 2017ये जॉन सीना के फिल्मी करियर की सबसे पहली फिल्म थी। उन्होंने इस फिल्म में काफी ज्यादा बढ़िया काम किया था। वो उस समय WWE के टॉप फेस थे और ऐसे में उनपर एक्शन कैरेक्टर काफी अच्छा लगता। फिल्म में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, 2009 में इस फिल्म को रिलीज किया गया था। जॉन सीना इस फिल्म में जासूस डैनी फिशर का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए।ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब जॉन सीना ने चैंपियनशिप हारकर अन्य WWE सुपरस्टार को बेहतर दिखायाइस दौरान एक्शन सीन्स फिल्म में सबसे अहम रहे थे। देखा जाए तो स्टोरी खास नहीं थी लेकिन जॉन सीना का फिल्म में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। इसके बाद से ही लग रहा था की सीना एक्टिंग में भी अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। 12 राउंड्स की रेटिंग्स स्टोरी की वजह से कम रही हैं। इसके बावजूद सीना को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं अच्छी रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।