WWE दिग्गज John Cena ने Oscars में बिना कपड़ों के नज़र आकर चौंकाया, वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल 

जॉन सीना इस वक्त WWE से ब्रेक पर हैं
जॉन सीना इस वक्त WWE से ब्रेक पर हैं

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) हाल ही में ऑस्कर्स लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान मौजूद थे। इस दौरान वो बिना कपड़ों के स्टेज पर दिखाई दिए थे। अब सीना का इस इवेंट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

Ad
Ad

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन के लिए ऑस्कर का ऐलान करने वाले थे और वो जिमी किमेल के पीछे बाहर आए थे। इसके बाद इन दोनों के बीच बहस देखने को मिली और जिमी ने हार मानकर उन्हें ऐलान करने के लिए कहा। बता दें, जॉन सीना स्टेज पर केकड़े के अंदाज में चलते हुए दिखाई दे रहे थे और उन्होंने अपने शरीर के निचले हिस्से को एक लिफाफे से ढक रखा था।

Ad

जब जॉन सीना कैटेगरी के बारे में बात कर रहे थे तो कुछ वक्त के लिए कैमरा उनसे हटा था। उसी वक्त बैकस्टेज मौजूद लोगों ने आकर उन्हें कपड़े पहना दिए। इस चीज़ की वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई है। सीना ने कैटेगरी के विनर का ऐलान करते वक्त तक कपड़े पहन लिए थे।

WWE दिग्गज John Cena को Oscars के स्टेज पर The Rock और Bad Bunny ने रिप्लेस किया

जॉन सीना के स्टेज पर नज़र आने के कुछ समय बाद वहां WWE दिग्गज द रॉक और बैड बनी नज़र आए। हालांकि, इन दोनों का उस वक्त ऑन-स्क्रीन सीना के साथ आमना-सामना नहीं हुआ था। बता दें, सीना और रॉक के बीच WWE में बेहतरीन राइवलरी देखने को मिली थी। वहीं, बनी भी पिछले कुछ सालों से खास मौकों पर WWE में परफॉर्म करते हुए आ रहे हैं।

अगर Oscars की बात की जाए तो द रॉक और बैड बनी इंटरनेशनल फीचर फिल्म्स के नॉमिनेशंस और विनर का ऐलान करने के लिए आए थे। जैसा कि सभी जानते हैं कि रॉक इस वक्त WWE में हील बन चुके हैं लेकिन वो इस इवेंट के दौरान बिल्कुल भी हील की तरह व्यवहार नहीं कर रहे थे।

पीपल्स चैंपियन इस साल WrestleMania में रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस का सामना करने वाले हैं। वहीं, जॉन सीना भी इस इवेंट का हिस्सा बनने के संकेत दे चुके हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications