John Cena Breaks Silence: जॉन सीना (John Cena) WWE में कदम रखने वाले सबसे लोकप्रिय रेसलर्स में से एक हैं। सीना अगले साल के अंत में इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायर होने वाले हैं। हालांकि, रिटायर होने से पहले जॉन का WWE में फेयरवेल टूर देखने को मिलेगा और वो 2025 में पूरे साल फुल टाइम रेसलर के रूप में परफॉर्म करने वाले हैं। सीनेशन लीडर के रिटायरमेंट से पहले अब JohnCenaCrews नाम के एक X (ट्विटर) यूजर ने ऐलान किया कि वो आधिकारिक रूप से अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को रिटायर करने वाले हैं।
बता दें, यह अकाउंट जॉन सीना से जुड़े नियमित अपडेट दिया करता था। उस X यूजर ने यह भी बताया कि वो नियमित अपडेट देना बंद करने वाला है लेकिन अकाउंट से बड़े मोमेंट्स के बारे में पोस्ट किया जाना जारी रहेगा। जल्द ही, जॉन सीना ने इस पोस्ट को नोटिस किया और उन्होंने चुप्पी तोड़कर अपने सबसे बड़े फैन को थैंक्यू कहते हुए दिल छू लेने वाला मैसेज दिया। सीना ने लिखा,
"थैंक्यू। दयालु, इतने अच्छे होने के लिए और निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी चीजों का अंत होता है। आपके द्वारा की गई सभी चीजों के लिए मैं शुक्रगुजार हूं और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं।"
WWE के मौजूदा चैंपियन रिटायरमेंट टूर के दौरान जॉन सीना का सामना करना चाहते हैं
जैसा कि हमने बताया कि जॉन सीना के 2025 में रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली है। अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने इस टूर के दौरान सीना का सामना करने में दिलचस्पी दिखाई है। कोडी हाल ही में न्यूयार्क में Fanatics Fest में मौजूद थे। लाइव चैट के दौरान एक फैन ने रोड्स से पूछा कि क्या वो जॉन के रिटर्न के बाद उनके पहले प्रतिद्वंदी बनना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा,
"हम उनके एरा में जी रहे हैं। वो जो कहते हैं करके दिखाते हैं। जब उन्होंने कहा कि यह फेयरवेल है, यह सचमुच फेयरवेल है, इसलिए अगर आपने फेयरवेल टी-शर्ट नहीं ली है तो आपको टी-शर्ट ले लेनी चाहिए। मैं एक साल जॉन सीना के करीब रहा और वो सभी चीजें सीखी तो सीख सकता था। मुझे नहीं पता था कि मैंने काफी कुछ सीख लिया है। जॉन सीना के खिलाफ रेसलिंग करना मेरे जीवन की काफी सम्मानीय चीज होगी। वो महान है।"