WWE: जे उसो (Jey Uso) के ग्रुप छोड़ने के बाद भी द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने WWE में दबदबा बना रखा है। जॉन सीना (John Cena) मौजूदा समय में ब्लडलाइन के साथ फिउड का हिस्सा हैं और उन्होंने इस फैक्शन के एक मेंबर की दिवंगत सुपरस्टार उमागा (Umaga) से तुलना कर दी है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) हैं।
जॉन सीना की पिछले कुछ समय से सोलो सिकोआ के साथ झड़प देखने को मिल रही है। इस चीज़ ने सीना को उमागा के साथ पुराने फिउड की याद दिला दी है। WWE The Bump पर इस बारे में बात करते हुए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कहा-
"उनका (सोलो) हर तरह से उमागा के जैसे होना और उस बातचीत में डाला जाना दुर्लभ चीज़ है। सोलो एक पहेली की तरह है, लेकिन जब मैं उन्हें देखता हूं और उन्हें परफॉर्म करते हुए देखता हूं। मुझे उमागा के साथ हुए फिउड की याद आती है और उन दोनों में काफी समानताएं हैं।"
साल 2007 और 2008 में जॉन सीना और उमागा का कई बार आमना-सामना हुआ था और इन दोनों के बीच सबसे बेहतरीन मैच Royal Rumble 2007 में देखने को मिला था। WWE Fastlane 2023 में जॉन सीना & एलए नाइट को जिमी उसो & सोलो सिकोआ का सामना करना है। यह देखना रोचक होगा कि सोलो सिकोआ इस मुकाबले में जॉन सीना की टीम को हराकर अपने अंकल उमागा को श्रद्धांजलि दे पाते हैं या नहीं।
John Cena ने WWE में Jimmy Uso के साथ इतिहास को लेकर की चर्चा
जॉन सीना ने WWE The Bump को दिए इंटरव्यू में जिमी उसो के साथ इतिहास को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा-
" जिमी और मेरा इतिहास काफी लंबा है। मुझे वो वक्त याद है जब उन्होंने और उनके भाई ने WWE में पहली बार मैच लड़ा था। मैं वहां मौजूद था। मैं मैचों के पहले उन्हें उनके समोअन विरासत को सम्मान देने की बात कहकर उनका हौसला बढ़ाया करता था।
जिमी उसो भले ही Fastlane में जॉन सीना के प्रतिद्वंदी हैं लेकिन सीना को जिमी उसो द्वारा अपने फायदे के लिए उठाए गए कदम से कोई परेशानी नहीं है। सीना ने कहा-
"मैं उनके द्वारा उठाए गए कठोर कदम को दोष नहीं दूंगा। मैं आक्रमक पर्सनालिटी को जिम्मेदारी नहीं ठहराउंगा। मैं इसे बढ़ावा दूंगा। मैं शुरुआत में आक्रमक होकर और रिस्क लेकर ही फैंस से कनेक्ट कर पाया था।"