WWE Superstar Spectacle से पूर्व John Cena के भारत में पहले दौरे की वीडियो आई सामने, भारतीय फैंस को दिया था खास संदेश

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना से जुड़ी खास क्लिप सामने आई
WWE दिग्गज जॉन सीना से जुड़ी खास क्लिप सामने आई

John Cena: WWE की भारत में कुछ दिनों में वापसी देखने को मिलने वाली है। Superstar Spectacle नाम का लाइव इवेंट जल्द ही हैदराबाद में होने जा रहा है। जॉन सीना (John Cena) भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। सीना इसके पहले कभी WWE के भारत में हुए किसी शो में मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। हालांकि, 2006 में जॉन भारत आए थे और इससे जुड़ी खास क्लिप सामने आई है।

WWE India ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जॉन सीना के खास अपीयरेंस को हाइप किया। उन्होंने 2006 में जॉन सीना की भारत में पहले दौरे की क्लिप पोस्ट की। फैंस सीना को देखकर काफी खुश नज़र आ रहे थे और उनके नाम की चैंट्स लग रही थी। सीना ने यहां भारतीय फैंस की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही थी। उन्होंने प्रशंसकों को खास संदेश देते हुए कहा था,

"आप लोग ईमानदारी से अभी तक के सबसे सर्वश्रेष्ठ फैंस हैं, जिनके सामने मैं अपने जीवन में नज़र आ चुका हूं।"

आप नीचे जॉन सीना की यह खास क्लिप देख सकते हैं:

साल 2006 में मुंबई के क्रॉसरोड्स मॉल में जॉन सीना ने खास अपीयरेंस दी थी। सीना यहां ढेरों फैंस और उनके द्वारा लगातार चीयर मिलने पर खुश गए। उन्होंने यहां अपनी टी-शर्ट निकालकर कंधों पर रख ली। उन्होंने अपनी ओर से फैंस से कुछ बातें की और फिर रैप सॉन्ग गाने लग गए। सीना ने यह भी कहा कि उन्होंने पहली बार इतने सारे फैंस के सामने अपने सॉन्ग को परफॉर्म किया।

WWE दिग्गज John Cena का Superstar Spectacle में होगा धमाकेदार मैच

जॉन सीना 8 सितंबर 2023 को हैदराबाद में होने वाले Superstar Spectacle शो का हिस्सा बनने वाले हैं और वो इन-रिंग एक्शन में भी नज़र आएंगे। सीना यहां सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर इम्पीरियम फैक्शन के लुडविग काइजर और जियोवानी विंची का सामना करेंगे। फैंस की उम्मीदें इस मैच से बहुत ज्यादा हैं।

जॉन सीना ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में वापसी की थी। उन्होंने Payback 2023 का होस्ट बनने का ऐलान किया था। जॉन सीना Payback 2023 में प्रोमो कट करते हुए नज़र आए और उन्होंने एलए नाइट और द मिज़ के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी का किरदार निभाया।

WWE के हर प्रकार के एक्शन को आप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इंग्लिश में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, हिंदी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 और तमिल-तेलुगु में सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 पर आप प्रसारण देख सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now