John Cena Heartwarming Video: WWE में इस समय जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर चल रहा है। 1 मार्च, 2025 को होने वाले Elimination Chamber मैच का हिस्सा वो होंगे। मौजूदा समय में रिंग में अपनी अनुपस्थिति के बीच में सीना हंगरी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सीना का अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे। दरअसल वो शूटिंग के बीच से ही फैंस से मिलने आ गए और किसी को निराश ना करते हुए सभी के साथ सेल्फी ली। सीना का ये दिलकश अंदाज सभी का दिल जीत रहा है।
इस महीने की शुरुआत में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में जॉन सीना ने अपना जलवा दिखाया था। उन्होंने 23वें नंबर पर एंट्री कर तीन सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। मुकाबले में करीब आधा घंटा वो रहे। अंत में जे उसो ने उन्हें रिंग से बाहर कर रंबल मैच अपने नाम किया। हार के बाद काफी निराश सीना लगे। हालांकि, उन्होंने रिंग में जाकर उसो के प्रति सम्मान दिखाकर उन्हें शानदार अंदाज में गले लगाया।
जॉन सीना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो फैंस के बीच इतने प्रसिद्ध क्यों हैं। उन्होंने शूटिंग के दौरान अपने फैंस का अभिवादन किया और सभी के साथ तस्वीरें लीं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आप भी उनके इस दिल छू देने वाले खास पल को नीचे देख सकते हैं।
क्या Elimination Chamber मैच में WWE दिग्गज जॉन सीना की जीत हो पाएगी?
Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 1 मार्च को कनाडा में होने वाला है। वहां पर होने वाले मेंस चैंबर मैच में इस बार खूब बवाल मचेगा। जॉन सीना, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट जैसे बड़े स्टार्स मुकाबले का हिस्सा होंगे। जो भी जीत हासिल करेगा वो WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। सीना मैच में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सभी उनके और कोडी के बीच मेगा इवेंट में मुकाबला देखना चाहते हैं। WWE द्वारा सीना को बड़ा मौका दिया जा सकता है। फैंस का पूरा समर्थन उन्हें प्राप्त है।