WWE दिग्गज John Cena ने अपने टॉप 5 रेसलर्स का किया खुलासा, जानिए खास लिस्ट में किन Superstars ने बनाई जगह? 

WWE में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
WWE में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: WWE ने जॉन सीना (John Cena) को सालों के दौरान कई मिक्स्ड टैग टीम मैचों में बुक किया है। सीना ने हाल ही में अपने टॉप फीमेल रेसलर्स का खुलासा किया। बता दें, 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ मिली हार के बाद से ही ब्रेक पर हैं। इससे पहले उन्हें रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।

youtube-cover

मौजूदा समय में जॉन सीना ने रेसलिंग से ब्रेक लेकर एक्टिंग पर फोकस करना शुरू कर दिया है। सीना हाल ही में ESPN First Take पर अपने नए Prime Video फिल्म और दूसरे विषयों पर चर्चा करने के लिए नज़र आए। इस दौरान को-होस्ट क्रिस्टिन विलियमसन ने विमेंस हिस्ट्री मंथ का जिक्र करके जॉन से टॉप थ्री WWE फीमेल सुपरस्टार्स का नाम लेने के लिए कहा। हालांकि, दिग्गज ने 5 सुपरस्टार्स का नाम लिया। जॉन ने कहा,

"यह काफी अच्छा प्रश्न है। मैं थोड़ा बदलाव करते हुए टॉप 5 फीमेल रेसलर्स के बारे में बताने वाला हूं। मेरे लिए बेली, बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर टॉप 5 हैं।"

John Cena द्वारा WWE में लड़े गए मिक्स्ड टैग टीम मैचों के रिकॉर्ड्स पर एक नज़र

youtube-cover

जॉन सीना ने अपने रेसलिंग करियर के दौरान इंडीपेंडेंट सर्किट, डेवलपमेंटल ब्रांड और WWE मेन रोस्टर को मिलाकर हजारों मैच लड़े हैं। सीना ने साल 2002 से लेकर 2018 तक 11 मिक्स्ड टैग टीम मैचों में हिस्सा लिया। उन्हें डॉन मैरी के साथ मिलकर लाइव इवेंट्स में लड़े दो मैचों में किडमैन & टोरी विल्सन के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद सीना & टोरी ने दो WWE शोज में मेरी & रैने डूप्री को हराया था।

जॉन ने साल 2006 में Raw के एक एपिसोड के दौरान मारिया के साथ मिलकर ऐज & लीटा के खिलाफ जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में Raw के एक एपिसोड में विकी गुरेरो के साथ मिलकर डॉल्फ जिगलर & एजे ली को DQ के जरिए मात दी थी। इसके 4 सालों बाद जॉन सीना, निकी बैला & डॉल्फ जिगलर की टीम ने द मिज़, कार्मेला और बैरन कॉर्बिन को हराया था।

सीना & निकी बैला ने SmackDown के एपिसोड में कार्मेला & जेम्स एल्सवर्थ को हराने के बाद WrestleMania 33 में द मिज़ & मरीस को हराया था। यही नहीं, इस जोड़ी ने एक लाइव इवेंट में इलायस & सोन्या डेविल को हराया था। वहीं, जॉन सीना ने साल 2018 में SmackDown के एक एपिसोड में अपने आखिरी मिक्स्ड टैग टीम मैच में बैकी लिंच के साथ मिलकर एंड्राडे & ज़ेलिना वेगा को हराया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now