John Cena's New Look After Heel Turn: 2025 के सबसे ज्यादा चौंकाने वाले पल में WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में हील टर्न लेते हुए द रॉक के साथ हाथ मिला लिया था। अब WrestleMania 41 से पहले जॉन के नए लुक ने कहर ढाया है। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इस समय एक फिल्म की शूटिंग के चलते टीवी से दूर हैं। वह नए अंदाज में शूटिंग करते हुए नजर आए हैं।
जॉन सीना हाल में मोरोक्को में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वह इस दौरान काले रंग की लैदर जैकेट पहने हुए नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उनके सर का गंजापन भी गायब नजर आ रहा है। सीएम पंक ने Elimination Chamber 2025 के बाद हुए Raw एपिसोड में इसपर तंज कसा था। उन्होंने जॉन और द रॉक को फ्रॉड कहा था। जॉन ने Elimination Chamber 2025 में हील टर्न लेने के बाद से सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में जबरदस्त तरीके से बदलाव किया है। वहीं अब उनकी लुक में आए बदलाव से यह उम्मीद है कि उनका अंदाज पहले से काफी अलग होगा।
आप नीचे वायरल वीडियो में जॉन सीना का लुक देख सकते हैं:
द रॉक ने Elimination Chamber 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगी थी। रोड्स ने तो ऐसा नहीं किया, लेकिन 21 साल बाद जॉन ने जरूर हील बनना मंजूर किया था। ऐसे में यह हो सकता है कि द रॉक 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को वह सभी फायदे दे रहे हैं, जो उन्होंने रोड्स को देने का वादा किया था। अब देखना होगा कि आने वाले समय में जॉन का अंदाज फैंस को अच्छा लगेगा, या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि Elimination Chamber 2025 के बाद से जॉन ने अब तक टीवी पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है।
WWE Raw में अगले हफ्ते नजर आएंगे जॉन सीना
WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड बेल्जियम में होगा। इस दौरान जॉन सीना के नजर आने की घोषणा कर दी गई है। वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के सामने होंगे। इस दौरान यह संभव है कि फैंस को उनका नया अंदाज देखने को मिले। यह पहला मौका होगा जब Elimination Chamber 2025 के बाद जॉन नजर आएंगे। इस फेसऑफ के दौरान अगर रोड्स और सीना एक-दूसरे पर हमला कर दें, तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।