John Cena Scheduled One Appearance Ahead WrestleMania: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। WrestleMania में उनके बीच मैच होने वाला है। बता दें कि साल के सबसे बड़े इवेंट के आयोजन में अब तीन हफ्ते बचे हुए हैं। इसी बीच जॉन सिर्फ एक ही साप्ताहिक एपिसोड का हिस्सा बनने के लिए शेड्यूल किए गए हैं।
16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना Raw के अगले एपिसोड में कोडी रोड्स के साथ एक सैगमेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। इस शो का आयोजन लंदन, इंग्लैंड के O2 एरीना में होगा। अभी के हिसाब से यह जॉन सीना की WrestleMania से पहले आखिरी अपीयरेंस होने वाली है। यह सीना के भविष्य को लेकर बुरी खबर है। बता दें कि Raw के इस एपिसोड के बाद WrestleMania तक सीना को किसी भी अन्य शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है। यह सीना को लगातार टीवी पर देखने की उम्मीद लगाने वाले फैंस के लिए तगड़ा झटका है।
जॉन सीना पिछले दो Raw के एपिसोड में दिखाई दिए हैं और अब एक बार फिर वो रेड ब्रांड में आएंगे। इसके बाद सीना का भविष्य क्या होगा, यह किसी को नहीं पता। यह बात संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में जॉन की कुछ अन्य अपीयरेंस भी ऑफिशियल कर दी जाए लेकिन मौजूदा समय में उन्हें लेकर कोई अपडेट नहीं है।
WWE दिग्गज जॉन सीना ने Raw के हालिया एपिसोड में किया बहुत बड़ा दावा
जॉन सीना ने Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत करते हुए प्रोमो कट किया। इसी बीच सीना ने कहा कि वो फैंस के लिए रेसलिंग को खराब कर देंगे। उन्होंने दावा ठोका कि वो WrestleMania 41 में जीत दर्ज करेंगे और 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा करेंगे। जॉन ने इसी बीच यह भी कहा कि वो चैंपियन बनने के बाद रिटायर हो जाएंगे और टाइटल को अपने घर ले जाएंगे। इसके बाद WWE को फैंस के लिए एक नया टॉय (चैंपियनशिप) बनाना होगा। जॉन सीना के इस प्रोमो में कोडी रोड्स ने दखल दिया और बताया कि वो जॉन को ऐसा नहीं करने देंगे। अब देखना होगा कि WrestleMania में जॉन और रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मुकाबले का नतीजा किस ओर जाता है।