John Cena and Randy Orton: WWE में जॉन सीना (John Cena) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बीच काफी बड़ी दुश्मनी रही है। दोनों ही दिग्गजों के बीच अनफॉरगिवन (Unforgiven 2008) इवेंट में WWE टाइटल मैच देखने को मिला था। यहां जॉन सीना बहुत गुस्से में नज़र आए थे और मैच का अंत सही तरह से नहीं हुआ था। हालांकि, सीना ने बाद में लैजेंड किलर की बुरी हालत कर दी थी। साथ ही उन्होंने अपने पिता को पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन से बदला लेने का मौका भी दिया।121875®️@121875Raywwe114 Years Ago Today At Unforgiven 2007 @JohnCena Faced Off Against @RandyOrton For The WWE Championship14 Years Ago Today At Unforgiven 2007 @JohnCena Faced Off Against @RandyOrton For The WWE Championship https://t.co/t8yIt3xOhPजॉन सीना और रैंडी ऑर्टन एक जबरदस्त बिल्डअप के बाद आखिर Unforgiven 2008 में आमने-सामने आए। जॉन सीना का मैच शुरू होते ही गुस्सा फूटा और उन्होंने रैंडी ऑर्टन की बुरी हालत कर दी। रिंगसाइड पर भी उन्होंने द वाईपर के खिलाफ डॉमिनेट किया और STF लगाया। ऑर्टन रिंग के बाहर गए लेकिन सीना उन्हें फिर अंदर लेकर आए।सीना के आते ही ऑर्टन ने उनपर पंच लगाया। रैंडी ने रोप्स का सहारा लेकर दिग्गज पर DDT मूव लगाया। बाद में पंच और किक्स द्वारा उन्होंने दबदबा बनाने की कोशिश की। सीना अचानक खड़े हुए और ऑर्टन पर हमला किया। रैंडी ने इसी दौरान दिग्गज पर स्लीपर होल्ड लगाया और बहुत समय तक उन्होंने संघर्ष किया।121875®️@121875Raywwe115 Years Ago Today At Unforgiven 2007 @JohnCena Versus @RandyOrton For The WWE Championship1115 Years Ago Today At Unforgiven 2007 @JohnCena Versus @RandyOrton For The WWE Championship https://t.co/Zc0FvXoGz0बाद में सीना ने वापसी की और फिर उन्होंने ऑर्टन पर क्लोथ्सलाइन मूव लगाया। उन्होंने रिंग के कॉर्नर पर ऑर्टन की लगातार पंच लगाकर बुरी हालत कर दी। पहली बार रेफरी ने चेतावनी दी और बाद में उन्हें मजबूरन मैच को खत्म करना पड़ा। मैच में DQ द्वारा ऑर्टन की जीत हुई। हालांकि, सीना ने अपना टाइटल रिटेन कर लिया।WWE दिग्गज जॉन सीना ने मैच के बाद रैंडी ऑर्टन पर हमला कियामैच के बाद सीना, ऑर्टन पर हमला करने लगे लेकिन लैजेंड किलर ने ही उन्हें धराशाई कर दिया। रैंडी ने सीना के पिता को फैंस के बीच से रिंगसाइड पर खींचा। जॉन सीना को गुस्सा गया और उन्होंने रैंडी की हालत खराब की। सीना ने रैंडी ऑर्टन को STF में फंसाया और अपने पिता को रैंडी पर हमला करने के लिए कहा।उन्होंने ऑर्टन पर पंट किक लगाई। दरअसल, ऑर्टन ने जॉन सीना के पिता पर इसी तरह से हमला किया था और दिग्गज ने अपने पिता को बदला लेने का मौका दिया। जॉन सीना के पिता को सिक्योरिटी द्वारा बैकस्टेज ले जाया गया। कुछ और महीनों तक सीना और ऑर्टन की दुश्मनी चली। बाद में जॉन चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हो गए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।