John Cena Teases WWE Title Challenge Future: WWE Saturday Night's Main Event में पुराने विंग ईगल टाइटल की वापसी देखने को मिली। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं और वो अपने टाइटल के साथ नहीं आए थे। वो ईगल चैंपियनशिप के साथ आए थे और बड़ी जीत दर्ज की। बाद में केविन ओवेंस यह बेल्ट अपने साथ लेकर चले गए। अब जॉन सीना ने एक खास पोस्ट डालकर बड़े मैच के संकेत दे दिए हैं।
जॉन सीना ने थोड़े समय पहले ही इस विंग ईगल चैंपियनशिप की फोटो पोस्ट करके सनसनी मचा दी। सीना अपने इंस्टाग्राम पर बिना कैप्शन के तस्वीर डालते हैं और फैंस को कुछ बड़े संकेत भी देते हैं। फैंस सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं और अब हालिया पोस्ट द्वारा सीना ने संकेत दे दिए हैं कि वो वापसी करने पर सीधा चैंपियनशिप को निशाना बना सकते हैं। सीना ने पोस्ट द्वारा टाइटल जीतने की इच्छा जाहिर कर दी है। अगर ऐसा होता है, तो वो इतिहास रचते हुए रिक फ्लेयर को पछाड़कर सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे।
आप नीचे जॉन सीना की पोस्ट देख सकते हैं:
केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। इसमें कोडी ने जीत दर्ज की और खास टाइटल के साथ सेलिब्रेट किया। बाद में केविन ने आकर कोडी पर पैकेज पाइलड्राइवर लगाया। वो विंग ईगल चैंपियनशिप लेकर चले गए और इसके बाद ट्रिपल एच के साथ भी उनकी धक्का-मुक्की हुई। केविन ने थोड़े समय पहले ही इस चैंपियनशिप के साथ तस्वीर पोस्ट करके संकेत दिए कि यह टाइटल अभी भी उनके पास है।
WWE दिग्गज जॉन सीना की जल्द होगी वापसी
जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर काफी ज्यादा करीब है। 2025 की शुरुआत के साथ उनका रिटायरमेंट टूर शुरू होगा और वो पूरे साल WWE में नज़र आने वाले हैं। जॉन सीना इसी बीच कई बड़े स्टार्स का सामना कर सकते हैं। सीना इसी बीच कुछ बड़ी चीजें करना चाहेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि वो टॉप टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे और उन्होंने पोस्ट द्वारा खुद इच्छा भी जता दी है। देखना होगा कि सीना का यह टूर कैसा जाता है।