"मैं शुक्रगुजार हूं कि वो WWE में वापस आए"- John Cena ने फेमस Superstar की तारीफों के पुल बांधते हुए दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने कोडी रोड्स को लेकर बात की
WWE दिग्गज जॉन सीना ने कोडी रोड्स को लेकर बात की

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को इतिहास के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में गिना जाता है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मौजूदा समय के सबसे चर्चित बेबीफेस हैं। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने अब उनकी जमकर तारीफ की है।

Ad

WWE के The Bump शो पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स को लेकर बात की। सीना ने बताया कि अमेरिकन नाईटमेयर ने इतने सालों में हासिल किए अनुभव से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने रोड्स की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,

"अपने सफर के दौरान उन्होंने (कोडी रोड्स) बिजनेस के बारे में जाना है। वो चीज़ों को लेकर खुद को ज्यादा खुशनसीब समझने लगे हैं। वो ग्रिप्स, कैमरामैन, ऑडियो वाले लोग और कैटरिंग टीम का सम्मान करने लगे हैं। ऐसा नहीं है कि वो पहले सम्मान नहीं करते थे, बल्कि उनके ऊपर काफी जिम्मेदारियां आ गई थी और इसी वजह से उन्हें उन सभी चीज़ों को महसूस करने का मौका मिला, जो यहां होती हैं। मुझे उनपर (कोडी रोड्स) काफी ज्यादा गर्व है और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि वो वापस आए हैं, क्योंकि वो WWE परिवार के सदस्य हैं।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज John Cena ने LA Knight की भी प्रशंसा की

WWE के The Bump शो पर जॉन सीना ने एलए नाइट की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि उनका और एलए नाइट का सफर समानांतर रहा है। उन्होंने यहां मेगास्टार के काम को लेकर बात की और बताया कि नाइट ने काफी मेहनत की है। दिग्गज ने कहा,

"एलए नाइट और मेरी कहानी एक जैसी चलती आई है। उन्होंने हार मानने से इंकार किया और अपना खुद का रास्ता बनाया। कई बार लोगों ने उन्हें कम आंका लेकिन एरीना में मौजूद कई फैंस उनके बारे में नहीं भूले। उन्होंने नाइट के लिए चीयर किया। मुझे लगता है कि उन्होंने (एलए नाइट) जो किया है, वो शानदार चीज़ है। अभी हम जिस जगह पर हैं, उन्होंने यहां आने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है।"

आपको बता दें कि जॉन सीना और एलए नाइट Fastlane 2023 में जिमी उसो और सोलो सिकोआ के खिलाफ टैग टीम मैच में नज़र आने वाले हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications