"Fastlane के लिए तैयार हूं"- WWE दिग्गज John Cena ने रोचक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मचाया बवाल, बड़े मैच से पहले आया खास ट्वीट

WWE सुपरस्टार जॉन सीना अपने मैच को लेकर उत्साहित हैं
WWE सुपरस्टार जॉन सीना अपने मैच को लेकर उत्साहित हैं

John Cena: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने हाल में अपनी एक GIF पर रिएक्शन देकर सबको चौंका दिया है। यह GIF उस समय की है, जब WWE ने हालिया The Bump शो पर उनसे एक अनोखा रिएक्शन मांगा था और उन्होंने उसमें भी धमाल किया।

Ad

जॉन सीना के जवाब से ये बात तो तय है कि उनके लिए आने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण है। यह मैच Fastlane में होने वाला है। इस मैच में उनके साथ एलए नाइट भी होंगे। दोनों मिलकर सोलो सिकोआ और जिमी उसो का सामना करने वाले हैं। जॉन सीना ने अपने GIF पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वो Fastlane के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने खास ट्वीट में बवाल मचाते हुए लिखा,

"ये एक ऐसे इंसान का लुक है जो Fastlane 2023 के लिए तैयार है।"

आप नीचे जॉन सीना का ट्वीट देख सकते हैं:

Ad

इस समय जॉन सीना जिस मैच का हिस्सा हैं, उसमें उनके खिलाफ सोलो सिकोआ और जिमी उसो होंगे जो कि ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। दोनों ही रेसलर्स काफी डॉमिनेंट हैं, ऐसे में देखना होगा कि सीना, एलए नाइट के साथ मिलकर क्या खास करते हैं।

WWE सुपरस्टार John Cena ने The Rock से मांगी माफी

जॉन सीना ने WWE के शो The Bump में बताया कि द रॉक के साथ प्रोफेशनल कंपटीशन रखना एक गलत फैसला था। उन्होंने इसके लिए द रॉक से माफी भी मांगी थी। इस बार उनसे मिलकर जॉन से सामने से अपनी माफी को प्रकट भी किया।

"द रॉक से प्रोफेशनल कंपटीशन मानना मेरी बड़ी गलती थी। ये बात मुझे उनके साथ समय बिताकर समझ में आई है। मैंने इसके लिए माफी भी मांगी है और इसको लेकर मैं काफी वोकल भी रहा हूं। मैं सिर्फ अच्छा काम करना चाहता हूं। हमने काफी अच्छा बिजनेस किया, एक दोस्त से मिलकर अच्छा लगा। वो अपने समय को लेकर काफी उदार हैं। मैंने उनसे मिलकर सामने से माफी मांगी क्योंकि मैं ये चाहता था कि उन्हें साफ रूप से ये बात बता सकूं।"

जॉन सीना और एलए नाइट का Fastlane में द ब्लडलाइन मेंबर्स से एक मैच होने वाला है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीना और नाइट को इस मैच में जीत मिलती है या नहीं। वैसे जिस तरह की कहानी चल रही है उससे यह बात तो तय है कि फैंस को काफी मनोरंजक मैच देखने को मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications