John Cena Possible Match Revealed: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की नज़र इस समय 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर है और रेसलमेनिया (WrestleMania) में उनके पास यह मौका है। वो मेंस Elimination Chamber मैच जीतकर कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते है। अब सीना के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है और शायद वो टॉप सोशल मीडिया स्टार से भिड़ते हुए नज़र आ सकते है।
Xero News ने थोड़े समय पहले ही अपने सोशल मीडिया द्वारा बड़ा प्लान लीक कर दिया। उन्होंने पोस्ट डालते हुए कुछ संकेत दिए। उन्होंने अपनी पोस्ट में "L" और "C" लिखा। इसके द्वारा वो इशारों में बताना चाहते हैं कि लोगन पॉल vs जॉन सीना मैच WrestleMania 41 में देखने को मिल सकता है।
आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:
कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि जॉन सीना और लोगन पॉल के बीच WrestleMania 41 के लिए मैच प्लान किया जा रहा है। अब Xero News का भी इसी तरह का पोस्ट डालकर मैच के हिंट देना बता रहा है कि WWE का शायद सीना के लिए यही प्लान है।
WWE ने जॉन सीना और लोगन पॉल के मैच की नींव पहले ही रख दी है
मेंस Royal Rumble मैच में अंत में जे उसो, लोगन पॉल और जॉन सीना बचे हुए थे। इसी बीच सीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगन पॉल को एलिमिनेट कर दिया था। बाद में जे उसो ने उन्हें बाहर करके जीत दर्ज की थी। लोगन के हाथ से WrestleMania मेन इवेंट करने का मौका जॉन सीना के कारण चला गया।
लोगन पॉल को यह बात पसंद नहीं आई होगी। यहां से दोनों के मैच की नींव रख दी गई। अब दोनों ही मेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं और वो यहां बवाल मचा सकते हैं। लोगन और जॉन यहां एक-दूसरे के एलिमिनेशन का कारण बन सकते हैं। इसके बाद दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो सकती है। बता दें कि जॉन चैंबर मैच जीतने के फेवरेट नज़र आ रहे हैं लेकिन अगर लोगन के कारण वो हारते हैं, तो जरूर WrestleMania में मैच संभव है। सीना के आखिरी WrestleMania विरोधी पॉल हो सकते हैं।