John Cena: WWE ने कुछ ही समय पहले जॉन सीना (John Cena) की वापसी का ऐलान किया था। बता दें, जॉन सीना 1 सितंबर को होने जा रहे स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए WWE टीवी पर अपनी वापसी करने जा रहे हैं। इसके अलावा वो 8 सितंबर को भारत में होने जा रहे Superstar Spectacle इवेंट का भी हिस्सा होंगे।
अब जॉन सीना ने ट्विटर के जरिए SmackDown में अपनी वापसी और Superstar Spectacle 2023 का हिस्सा बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत में मैच लड़ने का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया है और भारतीय फैंस को खास संदेश भी दिया है।John Cena ने अपने ट्वीट में लिखा-
"मैं SmackDown में WWE फैमिली से लाइव मिलने का इंतजार नहीं कर सकता। खासकर, भारत में WWE यूनिवर्स से मिलने और यहां पहली बार मैच लड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं। अब समय आ चुका है, आप सब से जल्द ही मिलूंगा।"
जॉन सीना द्वारा किए ऐलान के बाद 8 सितंबर को भारत में होने जा रहे Superstar Spectacle इवेंट को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। कई फैंस ऐसे थे जो रोमन रेंस के Superstar Spectacle का हिस्सा नहीं होने की वजह से नाखुश थे। इस इवेंट में उन्हें जॉन सीना जैसे बड़े स्टार के नज़र आने की खबर सामने आने के बाद जरूर खुशी हुई होगी। याद दिला दें, जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था और इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी ने उन्हें हराकर यूएस टाइटल रिटेन किया था।
WWE Superstar Spectacle 2023 इवेंट में John Cena का प्रतिद्वंदी कौन होगा?
जैसा कि हमने बताया कि जॉन सीना 1 सितंबर को होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी करने जा रहे हैं। संभव है कि वापसी के बाद जॉन सीना इसी शो के दौरान Superstar Spectacle के लिए ब्लू ब्रांड के किसी सुपरस्टार को अपना प्रतिद्वंदी चुन सकते हैं। हालांकि, फिलहाल यह पक्के तौर पर कहना मुश्किल है कि जॉन सीना का भारत में होने जा रहे इवेंट में प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है। भले ही, जॉन सीना का प्रतिद्वंदी कोई भी हो लेकिन उम्मीद है कि इस बार WWE उन्हें जीत के लिए बुक करेगी।