"मुझे लगा था कि पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है" - WWE दिग्गज John Cena ने 17 साल पहले हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को लेकर दिया बड़ा बयान 

जॉन सीना ने आखिरी मैच WWE Crown Jewel 2023 में लड़ा था
जॉन सीना ने आखिरी मैच WWE Crown Jewel 2023 में लड़ा था

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में अपने करियर के दौरान हुई एक मुख्य घटना को याद किया। साल 2006 में One Night Stand में ECW लैजेंड रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) के साथ सीना की भिड़ंत हुई थी लेकिन यह कोई आम मैच नहीं था। यह WWE के गोल्डेन बॉय और हार्डकोर रेसलिंग के प्रतिनिधि के बीच जंग थी।

Ad

उस वक्त के WWE चैंपियन जॉन सीना ने RVD के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था और क्राउड इस मुकाबले में अंडरडॉग की जीत चाहती थी। सिनेशन लीडर ने अपने हालिया Tiktok वीडियो के जरिए इस टाइटल मैच को याद किया जहां ऐज ने उन्हें टेबल पर स्पीयर दे दिया था। इसका फायदा उठाकर RVD ने शॉकिंग जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप हासिल की थी।

Ad

क्राउड को जॉन सीना की यह हार काफी पसंद आई थी और पूरा एरीना क्राउड की आवाज से गूंजने लगा था। सीना को ऐसा लगा था कि पूरी दुनिया उनके खिलाफ हो गई है। क्राउन के मन में जॉन को लेकर इतना गुस्सा था कि इसकी वजह से "If Cena Wins, We Riot" नाम के बैनर का जन्म हुआ था। इसका मतलब था कि सीना के जीतने पर हम बवाल मचा देंगे। जॉन सीना ने इसके बारे में बात करते हुए कहा,

"रॉब और मैं एक-दूसरे से फाइट कर रहे थे और आप मेरा अलग रूप देख सकते हैं जहां मैंने अच्छे और बुरे के बीच की ब्राउंडी को पुश करना शुरू कर दिया था क्योंकि मैं हर कोशिश कर रहा था और ऐसा लग रहा था कि पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है।"

John Cena का 17 साल पुराना WWE प्रोजेक्ट ग्लोबल हिट साबित हुआ

Ad

जॉन सीना ने साल 2006 में आई फिल्म The Marine के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और इस फिल्म को WWE स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया था। सीना ने इस मूवी में डिस्चार्ज्ड मरीन की भूमिका निभाई थी जो कि अपनी वाइफ को लुटेरों के चंगुल से छुड़ाने जाता है।

उस वक्त इस फिल्म को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। हालांकि, साल 2023 में The Marine फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और इस फिल्म ने पिछले हफ्ते Netflix के ग्लोबल टॉप 10 में जगह बनाई

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications