WWE दिग्गज John Cena द्वारा Royal Rumble मैचों में एलिमिनेट किए गए Superstars की लिस्ट

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना का प्रदर्शन Royal Rumble मैचों में बेहतरीन रहा है
WWE दिग्गज जॉन सीना का प्रदर्शन Royal Rumble मैचों में बेहतरीन रहा है

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के लिए Royal Rumble इवेंट काफी ज्यादा खास रहा है। उन्होंने कई बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सा लिया है। इसी बीच ढेरों मौकों पर वो Royal Rumble मैच का हिस्सा बने और कुछ मौकों पर उन्होंने चैंपियनशिप समेत नॉन टाइटल मुकाबले में जगह बनाई है।

जॉन सीना अभी तक अपने WWE करियर में कुल 8 मौकों पर Royal Rumble मैच का हिस्सा बने हैं। इसी बीच वो दो बार इस बड़े मैच को जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने सभी रंबल मुकाबलों को मिलाकर कुल 25 एलिमिनेशन किए हैं। इसी बीच 2011 में उन्होंने सबसे ज्यादा 7 लोगों को रंबल मैच से बाहर किया था। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि सीना किन-किन स्टार्स को एलिमिनेट कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि जॉन सीना ने किन स्टार्स को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट किया हुआ है।

(नोट: जॉन सीना ने 2003 और 2004 के Royal Rumble मुकाबले में हिस्सा लिया था लेकिन वो यहां कोई एलिमिनेशन नहीं कर पाए थे।)

WWE दिग्गज John Cena द्वारा Royal Rumble मैचों में एलिमिनेट किए गए Superstars की लिस्ट

1- ऐज (Royal Rumble 2005)

2- विस्केरा (Royal Rumble 2005)

3- केन (Royal Rumble 2005)

4- कार्लिटो (Royal Rumble 2008)

5- चावो गुरेरो (Royal Rumble 2008)

6- मार्क हेनरी (Royal Rumble 2008)

7- ट्रिपल एच (Royal Rumble 2008)

8- शैल्टन बेंजामिन (Royal Rumble 2010)

9- योशी तात्सु (Royal Rumble 2010)

10- कोफी किंग्सटन (Royal Rumble 2010)

11- बतिस्ता (Royal Rumble 2010)

12- सीएम पंक (Royal Rumble 2011)

13- Michael McGillicutty (Royal Rumble 2011)

14- डेविड ओटूंगा (Royal Rumble 2011)

15- मेसन रायन (Royal Rumble 2011)

16- टायसन किड (Royal Rumble 2011)

17- हीथ स्लेटर (Royal Rumble 2011)

18- एलेक्स राइली (Royal Rumble 2011)

19- कोडी रोड्स (Royal Rumble 2013)

20- हीथ स्लेटर (Royal Rumble 2013)

21- सिजेरो (Royal Rumble 2013)

22- रायबैक (Royal Rumble 2013)

23- फिन बैलर (Royal Rumble 2018)

24- इलायस (Royal Rumble 2018)

25- हरिकेन (Royal Rumble 2018)

जॉन सीना ने 2008 और 2013 के Royal Rumble मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी। सीना ने आखिरी बार 2018 के Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था। वो पिछले 5 रंबल मैच मिस कर चुके हैं और अब फैंस चाहेंगे कि दिग्गज सुपरस्टार दोबारा इस मैच में हिस्सा लेकर धमाल मचाएं। आपको बता दें कि जॉन सीना का WWE में आखिरी मुकाबला Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के खिलाफ आया था

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now