John Cena: WWE मेगास्टार जॉन सीना (John Cena) ने WWE Payback 2023 से पहले हुए स्मैकडाउन (SmackDown) में बेहतरीन वापसी की थी। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने सोशल मीडिया पर अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए उनके अगले कदम के बारे में जानकारी दी है।
पिछले हफ्ते WWE SmackDown में जॉन सीना ने वापसी कर शो की शुरूआत की थी। उन्होंने बताया था कि वो WWE Payback प्रीमियम लाइव इवेंट के होस्ट होंगे। थोड़ी देर बाद जिमी उसो ने सैगमेंट में दखल दिया और बातचीत के बाद जिमी ने सीना पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सीना ने जिमी को ही AA मूव लगाकर धराशाई कर दिया था।
सीनेशन लीडर की WWE में वापसी अभी तक बहुत बढ़िया रही है। जॉन सीना ने कुछ स्टार्स के साथ रिंग को भी शेयर किया है। हॉलीवुड स्टार ने हाल ही में ट्विटर पर आकर WWE Payback 2023 के बाद के अपने प्लान्स का खुलासा किया है। उन्होंने कहा,
"SmackDown और Payback द्वारा WWE परिवार के साथ बीता पहला वीकेंड बहुत ही अच्छा था। छोटे से समय में बहुत कुछ करने को मिला। शुक्रिया! हर्षि, पिट्सबर्ग और उनका भी शुक्रिया, जिन्होंने शो को देखा। अगला पड़ाव: भारत।"
जॉन सीना भारत में होने वाले Superstar Spectacle लाइव इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। वो सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर इम्पीरियम का सामना करेंगे।
WWE Payback में John Cena बने थे स्पेशल गेस्ट रेफरी
WWE Payback में जॉन सीना ने अपने करियर में पहली बार किसी बड़े शो को होस्ट किया था। दूसरे मैच से पहले जॉन ने ऐलान किया कि वो एलए नाइट vs द मिज़ के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे। फैंस इससे बहुत ज्यादा खुश नज़र आए। हालांकि, मिज़ इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थे। मिज़ ने एंट्री करते हुए जॉन को मैच से दूर रहने की चेतावनी दी लेकिन सीना पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने रेफरी की टी-शर्ट पहनकर अपने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद एलए नाइट ने रिंग में एंट्री की थी।
दोनों ही स्टार्स के बीच अच्छा मैच देखने मिला। मिज़ ने कई बार चीटिंग करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे और अंत में एलए नाइट ने मैच में जीत दर्ज की थी। मैच के बाद एंट्रैंस रैंप पर जॉन सीना और एलए नाइट ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। साथ ही सीना ने नाइट का हाथ उठाते हुए उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।