LA Knight: WWE Payback 2023 में एलए नाइट (LA Knight) का मुकाबला द मिज़ (The Miz) के साथ हुआ। खास बात ये थी कि मुकाबले में गेस्ट रेफरी की भूमिका में जॉन सीना (John Cena) थे। नाइट ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
मिज़ और नाइट के बीच मुकाबला अच्छा रहा। शुरूआत में मिज़ भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाइट ने ऐसा नहीं होने दिया। नाइट ने अपने कुछ तगड़े मूव्स लगाए। मिज़ सीना को देखकर भी गुस्से में लग रहे थे। पहले उनका कहना था कि सीना उनके मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका नहीं निभाएंगे। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहुत ही जुबानी जंग देखने को मिली थी।
नाइट को फैंस बहुत चीयर कर रहे थे। वो मिज़ के ऊपर पूरी तरह हावी भी रहे। रिंग के बाहर भी उन्होंने मिज़ के ऊपर हमला किया। रिंग के अंदर दोनों सुपरस्टार्स की सीना के साथ भी बहस देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे को कई बार पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
द मिज़ ने मुकाबले में अपना अनुभव भी दिखाया। हालांकि उनके हर मूव्स का जवाब नाइट ने दिया। मैच का अंत भी गजब का रहा। मिज़ ने नाइट को सीना का मूव लगाने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। एलए ने शानदार फुर्ती दिखाई। उन्होंने दिग्गज के ऊपर अपने मूव्स लगाए और पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। मैच के बाद एंट्रैंस रैंप पर सीना और नाइट ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। सीना ने नाइट का हवा में हाथ उठाया और वो बैकस्टेज चले गए। सीना ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता।
WWE ने दोनों की राइवलरी में किया अच्छा काम
खैर नाइट और मिज़ की राइवलरी को कंपनी द्वारा अच्छे से बिल्ड किया गया था। नाइट को इससे जरूर फायदा मिलेगा। दरअसल कुछ हफ्ते पहले Raw में आने के बाद बैकस्टेज हाथ न मिलाने के लिए ए-लिस्टर द मेगास्टार पर नाराज हो गए, जिसके बाद दोनों की राइवलरी शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बहुत बवाल देखने को मिला। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ही दोनों के बीच मुकाबले का ऐलान किया गया था।