John Cena Message Ahead Raw Netflix Debut: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के फेयरवेल टूर की शुरुआत Raw के अगले एपिसोड से देखने को मिलने वाली है। यह खास मौका है, क्योंकि रेड ब्रांड के इसी शो द्वारा Netflix पर डेब्यू होने वाला है। जॉन सीना शो में जरूर कुछ खास कर सकते हैं और अब उन्होंने अपनी वापसी से पहले काफी बड़ी बात कही है।
जॉन सीना ने WWE Raw के Netflix डेब्यू को हाइप किया है। इसी बीच उन्होंने बताया कि इतिहास रचने वाले शो का हिस्सा बनने पर उन्हें सम्मान महसूस हो रहा है। इसी बीच उन्होंने फैंस को मैसेज देते हुए शो मिस नहीं करने के लिए कहा। सीना ने पोस्ट में लिखा,
"इतिहास रचने वाले शो में बड़े स्टार्स से भरे लाइनअप का हिस्सा होने पर मुझे सम्मान महसूस हो रहा है। यह देखने लायक है और इस एपिसोड को मिस नहीं किया जा सकता।"
आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज जॉन सीना Raw के Netflix डेब्यू में क्या कर सकते हैं?
जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में अपनी चौंकाने वाली वापसी की थी। इसी के साथ उन्होंने ऐलान किया था कि वो 2025 के अंत के साथ रिटायर हो जाएंगे। बाद में सीना ने बताया था कि वो 2025 में लगातार नज़र आएंगे और रिटायरमेंट टूर के दौरान फैंस का मनोरंजन करेंगे। सीना ने WWE Raw के Netflix डेब्यू शो के लिए अपनी अपीयरेंस का खुद ही ऐलान किया था। जॉन सीना कई जबरदस्त चीजें इस शो में कर सकते हैं। वो शो की शुरुआत करते हुए प्रोमो कट कर सकते हैं।
सीना ने अभी तक सिर्फ अपने फेयरवेल टूर की शुरुआत और कुछ इवेंट में अपीयरेंस के बारे में बताया है, हालांकि उनका लक्ष्य क्या होगा? इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। जॉन इस शो द्वारा Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में कई रेसलर्स से उनसे लड़ने की इच्छा जताई है। इसी वजह से अगर कोई स्टार आकर उन्हें कंफ्रंट करता है, तो दुश्मनी शुरू हो सकती है। जॉन आकर सीधा वर्ल्ड टाइटल को भी निशाना बना सकते हैं।