WWE दिग्गज John Cena ने 21 साल पुरानी घटना को किया याद, बताया कैसे हुई थी आइकॉनिक करियर की शुरुआत?

john cena debut wwe
जॉन सीना ने अपने WWE डेब्यू को किया याद

John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने साल 2002 में पहली बार WWE मेन रोस्टर पर कदम रखा था और स्मैकडाउन (SmackDown) के उस आइकॉनिक सैगमेंट में जॉन ने कर्ट एंगल पर हमला कर दिया था। अब John Cena ने सोशल मीडिया पर अपने डेब्यू सैगमेंट और मैच का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना वॉइस-ओवर भी दिया है।

जॉन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए याद किया कि कैसे उन्होंने ब्लॉन्ड हेयर वाले लुक में डेब्यू किया था। उन्होंने कर्ट एंगल के ओपन चैलेंज को स्वीकार किया था, लेकिन एंगल ने उनके स्टाइल का मजाक बनाने की कोशिश की थी, वहीं द चैम्प ने 'Ruthless Agression' कहने के बाद पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पर अटैक कर दिया था और यहीं से एक नए युग यानी रूथलेस एग्रेशन एरा की शुरुआत हुई।

उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा:

"जानिए WWE में डेब्यू करने के समय मेरे मन में क्या ख्याल आ रहे थे।"

हालांकि जॉन अपने डेब्यू मैच में कर्ट एंगल के खिलाफ आसान हार का शिकार बन गए थे, लेकिन इसी मैच ने उनके शानदार करियर की नींव रखी थी। जॉन सीना आगे चलकर 16 बार WWE चैंपियन बने और आज उन्हें प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे सफल रेसलर्स में गिना जाता है।

WWE SmackDown के पिछले हफ्ते के बाद John Cena ने Randy Orton के लिए भावुक मैसेज दिया

पिछले हफ्ते SmackDown में Raw और SmackDown के जनरल मैनेजर क्रमशः एडम पीयर्स और निक एल्डिस ने रैंडी ऑर्टन को अपने ब्रांड में लाने की कोशिश की थी। इस बीच पॉल हेमन का इंटरफेरेंस हुआ, वहीं सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने मिलकर द वाइपर पर अटैक कर दिया था। एलए नाइट ने ऑर्टन को बचाने के लिए एंट्री ली, जिसके बाद उन्होंने जिमी उसो को खतरनाक अंदाज में RKO लगाया था।

ऑर्टन ने ब्लू ब्रांड के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के बाद सीधे तौर पर रोमन रेंस को चेतावनी दी थी। इस सैगमेंट का जिक्र करते हुए John Cena ने सोशल मीडिया पर रैंडी ऑर्टन कि तारीफ करते हुए लिखा:

"एक आइकॉनिक करियर बिल्ड करने के बाद भी रैंडी ऑर्टन को इतनी अच्छी शेप में देखना अविश्वसनीय है। SmackDown के साथ बहुत बड़ा सुपरस्टार आ गया है और समझदार रेसलर्स से यही कहना चाहूंगा कि RKO बचकर रहना।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications