WWE दिग्गज के लिए Raw-SmackDown में छिड़ी जंग और इस ब्रांड ने मारी बाजी, Roman Reigns के भाई का भी RKO से हुआ बुरा हाल

randy orton smackdown contract
WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट में मचा बवाल

WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी का पहले ही ऐलान कर दिया गया था। ऑर्टन के अपीयरेंस से पहले दोनों ब्रांड्स के जनरल मैनेजर्स के बीच बहस भी देखी गई। वहीं जब उनकी वापसी हुई तो रिंग में जबरदस्त बवाल देखा गया और द वाइपर की फ्यूचर स्टोरीलाइन को लेकर भी स्थिति कहीं ना कहीं स्पष्ट हो गई है।

Ad

निक एल्डिस और एडम पीयर्स रिंग में मौजूद थे, तभी पीयर्स ने ऑर्टन को इंट्रोड्यूस किया। एक तरफ पीयर्स ने ऑर्टन को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट देने का दावा किया, वहीं SmackDown के जनरल मैनेजर ने उन्हें द ब्लडलाइन से बदला लेने का मौका देने का ऑफर दिया। इस बीच पॉल हेमन ने एंट्री ली और कहा कि इस हफ्ते ऑर्टन कोई फैसला नहीं लेंगे क्योंकि द ब्लडलाइन उनका बुरा हाल करने वाला है।

Ad

सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने बाहर आकर ऑर्टन पर हमला कर दिया, लेकिन तभी एलए नाइट उन्हें बचाने के लिए बाहर आए। नाइट और ऑर्टन ने दोनों हील सुपरस्टार्स को धराशाई किया, जहां ऑर्टन ने जिमी उसो को जोरदार RKO भी लगाया। इसके बाद द वाइपर ने Raw के कॉन्ट्रैक्ट को फेंकते हुए WWE SmackDown का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया था। उन्होंने यहां तक कि रोमन रेंस को चेतावनी देते हुए एक धमाकेदार स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत दिए हैं

WWE में The Bloodline के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे Randy Orton

चूंकि SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने कहा था कि वो रैंडी ऑर्टन को द ब्लडलाइन से बदला लेने का मौका दे सकते हैं, इसलिए ऑर्टन द्वारा ब्लू ब्रांड का कॉन्ट्रैक्ट साइन किए जाने से ये भी तय हो गया है कि वो अगले कुछ हफ्तों में रोमन रेंस और उनके साथियों की मुश्किलें बढ़ाते नज़र आएंगे।

आपको याद दिला दें कि ऑर्टन असल में द ब्लडलाइन मेंबर्स के खिलाफ मैच में ही चोटिल हुए थे। साल 2022 के मई महीने के एक WWE SmackDown एपिसोड में उन्हें द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में हार झेलनी पड़ी थी।

ऐसा लगता है जैसे एक पुरानी दुश्मनी द ब्लडलाइन की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। 2 हफ्तों बाद रोमन रेंस भी ब्लू ब्रांड में वापसी कर रहे होंगे, जहां उनका रैंडी ऑर्टन के खिलाफ कन्फ्रंटेशन सैगमेंट धमाल मचा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications