John Cena: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) में जॉन सीना (John Cena) और एलए नाइट (LA Knight) ने मिलकर बवाल मचाया। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का टैग टीम मैच में सामना किया था। इस मुकाबले में सीना और नाइट ने जीत दर्ज की। अब जॉन सीना ने भविष्य में नाइट के साथ बतौर टैग टीम काम करने की संभावना पर बात की।
Fastlane 2023 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसमें जॉन सीना और एलए नाइट साथ नज़र आए थे। दोनों से कई सवाल किए गए और इसी बीच सीना ने नाइट के साथ भविष्य में टैग टीम डिवीजन में काम करने की संभावना पर बात की। सीना ने बताया कि वो और नाइट अनडिफिटेड हैं। उन्होंने कहा,
"हम अनडिफिटेड हैं। मैं इस बारे में यही कहना चाहूंगा। मुझे लगता है कि इस चीज़ को यहां छोड़ने का यह अच्छा तरीका है। WWE में कभी 'नहीं' बोला ही नहीं जा सकता।"
आप नीचे Fastlane 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख सकते हैं:
WWE Fastlane 2023 में LA Knight ने John Cena के साथ काम करने के अनुभव को लेकर दिया बड़ा बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एलए नाइट से जॉन सीना के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया। मेगा स्टार ने जॉन सीना की तारीफों के पुल बांधे और बताया कि उन्होंने (जॉन सीना) अपने काम से सभी का सम्मान हासिल किया है। नाइट ने बताया कि सीना उनके साथ समय आने पर खड़े रहे। पूर्व NXT स्टार ने सीना को लेकर कहा,
"कई बार आपको वहां सम्मान देना पड़ता है, जहां सम्मान कमाया गया हो और इस व्यक्ति (जॉन सीना ) ने सबकुछ किया है। उन्होंने हर एक चीज़ की है और अगर आप मेरे करियर को देखेंगे, तो मेरा उनके साथ काम करने का कोई अर्थ नहीं था। इसी बीच मैं यह भी कह सकता हूं कि मैं साथ काम करने का हकदार हूं क्योंकि मैंने यहां आने के लिए एक-एक कदम आगे बढ़ाया है। इसी वजह से मेरा उनके प्रति सम्मान जताना जरुरी था, वो भी एक ऐसे व्यक्ति (जॉन सीना) के लिए, जिन्होंने इतना कुछ किया है और वो लड़ाई में मेरे साथ खड़े रहे।"