WWE में ऐतिहासिक कारनामा करने से पहले जॉन सीना ने बनाया बड़ा लक्ष्य, अपने शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ने का किया दावा

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

John Cena Targets Winning Singles Match Before Challening World Title: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) 2025 में रिटायर होने वाले हैं। सीना ने खुद बताया है कि वो अगले साल ज्यादातर समय कंपनी का हिस्सा रहेंगे और लड़ते हुए नज़र आएंगे। साल 2025 के अंत के साथ उनके रेसलिंग करियर का भी अंत हो जाएगा। फैंस उन्हें 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतते हुए देखना चाहते हैं। इसी बीच जॉन सीना ने इस संभावना पर बात की।

Club Shay Shay पॉडकास्ट पर WWE दिग्गज जॉन सीना ने बताया कि उन्होंने 6 साल से कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है और 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का ऐतिहासिक कारनामा करने से पहले उन्हें इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ना होगा। उन्होंने अपने लक्ष्य बताते हुए कहा,

"मुझे नहीं पता कि यह (17वीं वर्ल्ड टाइटल जीत) होगा, या नहीं। मुझे ऐसा लगता है कि टूर के दौरान कई सारे मौके आने वाले हैं, जिससे यह चीज़ संभव हो पाएगी। नंबर 1 कंटेंडरशिप जीतना एक कहानी का हिस्सा है और आपको इसे कमाना पड़ेगा। मुझे कई मौके मिले। मैं 2018 से पार्ट-टाइमर रहा हूं। इसे लगभग 6 साल हो गए हैं। मुझे वापस आने का मौका मिला और मैंने लोगों के खिलाफ मैच की मांग की। मैंने 2018 से (सिंगल्स) मैच नहीं जीता है। यह एक खराब चीज़ है। सबसे पहला कदम यह होगा कि इस चीज़ को खत्म किया जाए।"

WWE दिग्गज जॉन सीना को लगता है कि उनके पास वर्ल्ड चैंपियन बनने के कई मौके आएंगे

जॉन सीना ने पॉडकास्ट के दौरान ही बताया कि उनके पास WWE Royal Rumble, Elimination Chamber और Money in the Bank जैसे कई मौके आएंगे, जब वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा,

"अगर मैं Royal Rumble मैच जीत गया, तो मुझे सीधा मौका मिल जाएगा। Elimination Chamber मैच में भी शर्तें जुड़ी होती हैं। अगर मैं यह जीत गया, तो शायद मुझे चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। Money in the Bank सूटकेस के चलते मुझे कभी भी चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। इसी वजह से पूरे साल रहने का यह सबसे ज्यादा फायदा है। ऐसे कई चांस आएंगे, जब सभी को लगेगा कि मैं रिकॉर्ड तोड़ सकता हूं। अगर यह सभी अच्छे विकल्प हैं, तो मुझे जनवरी से जीतना शुरू करना होगा और मैं शायद दिसंबर 2025 तक मौका हासिल कर पाऊंगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now