John Cena Will Make History: WWE में जॉन सीना (John Cena) इस समय अपने रिटायरमेंट टूर को एन्जॉय कर रहे हैं। Elimination Chamber और WrestleMania 41 में भी उनका जलवा देखने को मिलेगा। साथ ही साथ वो कई WWE रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी तैयार हैं। Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है और ये सीना का अंतिम होगा। इसके बाद वो मेगा इवेंट की तरफ प्रस्थान करेंगे। आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में अब सीना एक रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।
जॉन सीना Elimination Chamber मैच में एंट्री का ऐलान करने वाले पहले स्टार और एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें क्वालीफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। आगामी बड़े मुकाबले में कदम रखते ही वो ये कारनामा कर देंगे। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। सीना इस साल के अंत में रिटायर हो रहे हैं, जिसका मतलब है कि ये उनका अंतिम चैंबर मैच होगा। उन्होंने इससे पहले साल 2018 में इस मुकाबले में हिस्सा लिया था। इसके अलावा 2011 में आखिरी बार उन्हें जीत मिली थी।
Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा हिस्सा लेने वाले सुपस्टार रैंडी ऑर्टन (9) हैं। जॉन सीना उनका रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाएंगे लेकिन वो 1 मार्च को क्रिस जैरिको (8) की बराबरी कर लेंगे। अगर सीना जीत हासिल करते हैं तो वो चार के साथ सबसे अधिक जीत के मामले में ट्रिपल एच के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
क्या जॉन सीना को मिलेगा WWE WrestleMania 41 में टाइटल मैच?
आगामी Elimination Chamber मैच में जो भी जीत हासिल करेगा वो WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। सभी जॉन सीना को फेवरेट मान रहे हैं। हालांकि, उनके लिए मुकाबले में जीत दर्ज करना आसान काम नहीं होगा। सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल जैसे स्टार्स से उनका सामना होगा। फैंस मेनिया में कोडी और सीना के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं। WWE ने भी कोई ना कोई अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा। लंबे समय बाद जॉन इस खतरनाक मुकाबले हिस्सा बन रहे हैं तो उनके एक्शन पर भी सभी की नज़रें रहेंगी। अब देखना होगा कि वो विजय प्राप्त कर पाएंगे या नहीं।