John Cena Potential WrestleMania Match Opposed: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) 2025 के अंत में रिटायर होने वाले हैं। वो पूरे साल रेसलिंग करेंगे और रेसलमेनिया (WrestleMania) जैसे बड़े शोज़ का हिस्सा बनेंगे। WrestleMania 41 में सीना के संभावित विरोधी को लेकर फैंस के मन में सवाल है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि लोगन पॉल के खिलाफ जॉन के मैच को प्लान किया जा रहा है। अब यह मैच देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है।
WrestleVotes ने थोड़े समय पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कन्फर्म किया कि बैकस्टेज लोगन पॉल और जॉन सीना के बीच WrestleMania मैच को लेकर सही मायने में बातचीत हुई थी। हालांकि, कुछ लोग इसे सीना के आखिरी WrestleMania मैच के तौर पर नहीं देखना चाहते हैं। अगर ऐसा है, तो फिर यह मैच देखने के लिए फैंस को इंतजार करना पड़ेगा और अभी के लिए इसे कैंसिल माना जा सकता है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा,
"सोर्स यह संकेत दे रहे हैं कि लोगन पॉल vs जॉन सीना मैच WrestleMania में कराने को लेकर बातचीत हुई है। हालांकि, इस विचार पर क्रिएटिव टीम में मौजूद कुछ लोगों ने अस्वीकृति जताई है। उन लोगों का मानना यह है कि सीना का आखिरी WrestleMania मैच यह नहीं होना चाहिए।"
आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज जॉन सीना कई बड़े शोज़ के लिए अपनी अपीयरेंस कन्फर्म कर चुके हैं
सभी को पता है कि जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की शुरुआत 2025 में होगी। हालांकि, वो किस शो में नज़र आएंगे, इसके बारे में पहले उतनी जानकारी नहीं थी। थोड़े समय पहले ही NFL Game Show पर जॉन सीना का वीडियो एडवर्टाइजमेंट देखने को मिला था। इसके द्वारा सीना ने ऐलान कर दिया था कि वो Raw के Netflix डेब्यू शो में नज़र आने वाले हैं।
कुछ हफ्तों पहले जॉन सीना ने Royal Rumble और Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनने के बारे में भी बता दिया था। जॉन वैसे तो संभावित तौर पर पूरे साल नज़र आएंगे लेकिन उनका कुछ इवेंट में अपनी अपीयरेंस को कन्फर्म करना फैंस के मन में उनके मैचों को लेकर उत्साह भर सकता है। देखना होगा कि आखिर जॉन सीना का WrestleMania में किस स्टार से मैच होता है।