WWE WrestleMania 28 में दिग्गजों के बीच हुआ खतरनाक मैच, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की हार ने फैंस को दिया था सरप्राइज

Ujjaval
WWE WrestleMania 28 में केन और रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ था
WWE WrestleMania 28 में केन और रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ था

WrestleMania 28: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 28) इवेंट काफी ऐतिहासिक रहा था। यहां द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) का धमाकेदार मैच हुआ था। इसके अलावा एक और ऐसा मुकाबला था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था। दरअसल, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और केन (Kane) एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए थे। दोनों के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही थी और WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर उन्हें लड़ने का चांस मिला।

youtube-cover

WrestleMania 28 में रैंडी ऑर्टन और केन के बीच सिंगल्स मैच की शुरुआत शानदार रही। रैंडी ऑर्टन ने दबदबा बनाया लेकिन केन ने बाद में वापसी की। उन्होंने बिग बूट लगाया और फिर लगातार डॉमिनेट किया। उन्होंने द वाईपर को हेडलॉक में फंसाया और ऑर्टन ने वापसी की। दोनों ने एक-दूसरे पर जबरदस्त वार किए।

केन ने एक शानदार पंच द्वारा रैंडी पर दबदबा बनाया। केन ने ऑर्टन पर साइड स्लैम लगाया और पिन किया। दिग्गज ने किकआउट किया। केन ने फिर हेडलॉक लगाया और रैंडी ने काउंटर किया। बाद में ऑर्टन ने बिग रेड मशीन पर बैकब्रेकर लगाया। केन ने ऑर्टन को टर्नबकल में धकेला और वर्टिकल सुप्लेक्स दिया।

केन उन्हें पिन करने में सफल नहीं हुए और दिग्गज ने फिर ऑर्टन को हेडलॉक लगाया। ऑर्टन ने खुद को बचाते हुए हेडबट देने की कोशिश की और बाद में बैकब्रेकर लगाया। ऑर्टन ने दो क्लॉथ्सलाइन दिए और पावरस्लैम लगाया। साथ ही उन्होंने केन को रिंगपोस्ट में दे मारा और रोप्स पर से DDT लगाया।

youtube-cover

एपेक्स प्रिडेटर ने RKO देने की कोशिश की लेकिन केन ने काउंटर करके बिग बूट लगाया। केन ने टॉप रोप से मूव लगाने का प्रयास किया और रैंडी ने इसके जवाब में ड्रॉपकिक लगाई। रैंडी के पंट किक लगाने के प्रयास को केन ने असफल किया। उन्होंने चोकस्लैम लगाकर पिन किया लेकिन द वाईपर ने किकआउट किया।

केन ने गुस्से में आकर ऑर्टन पर पंच लगाए। दिग्गज ने रैंडी के RKO के प्रयास को रोका लेकिन इस बार वो तैयार थे। केन ने टॉप रोप से फिर मूव लगाने की कोशिश की। रैंडी ने लगातार पंच लगाए लेकिन केन ने टॉप रोप से वाईपर को चोकस्लैम दिया और पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। केन की जीत यहां काफी शॉकिंग साबित हुई।

youtube-cover

WWE WrestleMania 28 के बाद भी Kane और Randy Orton की दुश्मनी जारी रही

केन और रैंडी ऑर्टन के बीच इसके बाद फिर दो मैच हुए। WrestleMania 28 के बाद SmackDown में रैंडी ने दिग्गज को नो DQ मैच में हरा दिया। Extreme Rules 2012 में उनके बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच बुक किया गया। इसमें ऑर्टन का फिर से पलड़ा भारी रहा। उन्होंने जीत दर्ज करते हुए दुश्मनी का अंत किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications