"यह एकदम बकवास था"- The Rock के WrestleMania XL में प्रदर्शन पर WWE दिग्गज ने उठाए कड़े सवाल, जमकर की आलोचना 

Ujjaval
WWE दिग्गज ने द रॉक के प्रदर्शन को लेकर बात की
WWE दिग्गज ने द रॉक के प्रदर्शन को लेकर बात की

The Rock: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) की नाईट 1 में द रॉक (The Rock) ने मैच लड़ा। उन्होंने रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना किया था। इस मैच में द रॉक के प्रदर्शन पर एक दिग्गज ने सवाल खड़े किए हैं।

Kliq This पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में केविन नैश ने द रॉक के टैग टीम मैच में प्रदर्शन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि ग्रेट वन असल में कोडी रोड्स के पंच को ओवरसेल कर रहे थे, जो एकदम फेक लग रहा था। उन्होंने रॉक की आलोचना करते हुए कहा,

"वो मूव को इस तरह से सेल कर रहे थे, जैसे एक मछली को गर्म तवे पर रखा जाए। यह किसने कहा कि जब आपको रिंग में स्लाइड करके आना हो, टॉप रोप के ऊपर से जाना होगा, या किसी तरह से कमबैक करना हो, तो आपको 180 माइल्स प्रति घंटे की रफ्तार से चीज़ें करनी है। यह रूल किसने बनाया?"

WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश ने यह भी बताया कि उन्हें देखने पर यकीन नहीं हो रहा था कि कोडी रोड्स, द रॉक को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा,

"आप जो कर रहे है, उसका कुछ मतलब होना चाहिए क्योंकि आप मैच की लंबाई को भी देख रहे हैं। आप यह नहीं दिखा पा रहे हैं कि कोडी रोड्स, उन्हें (द रॉक) एक मिनट और 30 सेकेंड्स में हरा सकते हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि यह बात एकदम बकवास हैं। अगर यही स्टोरी है, तो आप मुझे इसके बारे में सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। मैं इस बात को नहीं मानता हूं और मुझे यह चीज़ एकदम फेक लग रही थी। यह एकदम बकवास दिख रही थी।"
youtube-cover

WWE दिग्गज द रॉक ने कोडी रोड्स को धमकी दी

द रॉक ने WrestleMania XL के बाद Raw में आकर कोडी रोड्स के खिलाफ मैच के संकेत दिए थे। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रोड्स को धमकी दी और कहा,

"मुझे बरसात में कूड़े को बाहर निकालना पसंद हैं। मैं आपको लहूलुहान करने वाला हूं। पूरे जीवन के लिए आपका सफर मुश्किल रहने वाला है। जब फाइनल बॉस सनसेट होते ही चले जाएंगे, तो आप (कोडी रोड्स), WWE स्टार्स और एक्जीक्यूटिव मेंबर्स इस बात को याद रखेंगे। चीज़ों को इस तरह से नहीं होना चाहिए था लेकिन अब यही एक रास्ता है। आपको फाइनल बॉस से दुश्मनी मोल नहीं लेनी चाहिए थी। हमेशा आखिर में फाइनल बॉस की बात ही सुनी जाती है।"

Quick Links