WWE दिग्गज ने अपने पसंदीदा Superstar की खूब तारीफ की, Brock Lesnar के खिलाफ मैच बुक करने की भी जताई इच्छा

Ujjaval
WWE दिग्गज केविन नैश ने बड़ा बयान दिया
WWE दिग्गज केविन नैश ने बड़ा बयान दिया

Samoa Joe: WWE दिग्गज केविन नैश (Kevin Nash) ने हाल ही में समोआ जो (Samoa Joe) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जो की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने बताया कि वो पूर्व NXT चैंपियन को ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ बुक करना बहुत ज्यादा पसंद करते।

मौजूदा AEW सुपरस्टार समोआ जो को कई सारे फैंस इस सदी के सबसे अच्छे रेसलर्स में से एक मानते हैं। उन्होंने अलग-अलग प्रमोशन्स के लिए काम करते हुए बड़ा नाम कमाया है। वो ROH, TNA और WWE में भी काम कर चुके हैं। उन्हें इन प्रमोशन्स में रहते हुए काफी बड़ी सफलता भी मिली है।

WWE दिग्गज केविन नैश ने समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच बुक करने की इच्छा जताई

पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन केविन नैश असल में समोआ जो के बहुत बड़े फैन हैं। नैश ने हाल ही में Kliq THIS शो के एक खास एडिशन में जो को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने बताया कि अगर वो एक WWE बुकर होते, तो फिर वो 43 साल के दिग्गज रेसलर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बुक करना पसंद करते। WWE दिग्गज ने इस विषय पर कहा,

"समोआ जो काफी अच्छे व्यक्ति हैं! मैं हमेशा से जो का बड़ा फैन रहा हूँ। मुझे हमेशा लगता था कि यह वो व्यक्ति हैं, जिन्हें अगर मैं बुक करता, तो मैं उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लाता। समोआ जो काफी अच्छा विकल्प रहते। उन्हें ब्रॉक पर भारी पड़ते हुए देखना संभव है और उनके पास एक अलग लुक है।"

आप नीचे पूरा वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में कुछ अच्छे मैच देखने को मिल चुके हैं। दोनों ही स्टार्स सिंगल्स और मल्टी-पर्सन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं। हालांकि, इन मुकाबलों में मौजूदा AEW TNT चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा है। केविन नैश ने बताया है कि अगर वो बुकर होते, तो वो समोआ जो को भी उतना ही ताकतवर दिखाते। खैर, अब शायद ही कभी दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने लड़ते हुए नज़र आएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now