WWE Superstar John Cena द्वारा दिए बड़े अपडेट के बाद दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया के जरिए दिया खास संदेश 

जॉन सीना एक बार फिर हॉलीवुड में सक्रिय हो चुके हैं
जॉन सीना एक बार फिर हॉलीवुड में सक्रिय हो चुके हैं

John Cena: WWE दिग्गज केविन नैश (Kevin Owens) ने जॉन सीना (John Cena) द्वारा अपने हेल्थ को लेकर अपडेट दिए जाने के बाद उन्हें बड़ा संदेश दिया है। सीना को क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ हार मिली थी। कईयों का मानना है कि इस चीज़ के जरिए जॉन ने सोलो को अपनी विरासत सौंपी थी।

ब्लडलाइन मेंबर के खिलाफ मिली हार के बाद 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करके रिटायरमेंट लेने के संकेत दिए थे। इसके बाद जॉन सीना की दो आर्म सर्जरी हुई थी और सर्जरी के बाद उन्होंने अपने हेल्ड पर अपडेट दिया था। WWE दिग्गज केविन नैश ने जॉन की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें दिल छू लेने वाला संदेश दिया है। नैश ने लिखा,

"जल्दी ठीक हो मेरे दोस्त।"

Paul Heyman ने John Cena का WWE रन खत्म होने के दिए संकेत

youtube-cover

सोलो सिकोआ द्वारा Crown Jewel में जॉन सीना को हराए जाने के बाद पॉल हेमन की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने SmackDown के आखिरी एपिसोड में एंफोर्सर की जमकर तारीफ की। इसके अलावा हेमन ने X पर पोस्ट करते हुए सीना का WWE करियर खत्म होने के संकेत दिए। इसी शो में रोमन रेंस ने एलए नाइट को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था।

Crown Jewel में द ब्लडलाइन को मिली सफलता के बाद पॉल हेमन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,

"यह आपका एक्नॉलेजमेंट है? यह शानदार स्ट्रेटजी है। मिस्टर हेमन। अभी लंबा रास्ता तय करना है। सोलो के बारे में क्या? सोलो ने सीना को इतनी बुरी तरीके से हराया कि उन्हें इस तरह ब्रॉक लैसनर भी हरा नहीं पाए थे। संभावना ज्यादा है कि आप लोग सीना को दोबारा नहीं देख पाएंगे और आप इस चीज़ को स्वीकार करते हैं? और रोमन रेंस, वो सबसे महान हैं, इतिहास के महानतम हैवीवेट चैंपियन, यूनिवर्सल हैवीवेट चैंपियन के रूप में 1161 दिन और एलए नाइट के शानदार परफॉर्मेंस के बारे में बात करना चाहते हैं?

पॉल हेमन ने साफ कर दिया है कि जॉन सीना का WWE करियर समाप्त हो चुका है लेकिन समय ही बताएगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now