WWE दिग्गज ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, खतरनाक दर्द से बचाने के लिए की जमकर तारीफ

Ujjaval
WWE दिग्गज ने 2017 में एक खतरनाक मैच लड़ा था
WWE दिग्गज ने 2017 में एक खतरनाक मैच लड़ा था

Kurt Angle: WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने सालों बाद WWE में वापसी करने के बाद अपना पहला मैच TLC 2017 में लड़ा था। वो द शील्ड (The Shield) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को रिप्लेस करते हुए 5-ऑन-3 हैंडीकैप मैच का हिस्सा थे। इस मैच को लेकर बात करते हुए एंगल ने विरोधी टीम में मौजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) की जमकर तारीफ की।

WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की खुद प्रशंसा की

मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टेबल पर एंगल को रनिंग पावरस्लैम दिया था। हाल ही में The Kurt Angle Show शो पर दिग्गज सुपरस्टार ने ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा मूव के पहले दी गई सलाह को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि स्ट्रोमैन ने उन्हें ज्यादा डैमेज लेने से बचाया और अपने मूव को सेफ तरह से लगाया। कर्ट एंगल ने कहा,

"आपको पता है कि सबसे जबरदस्त बात क्या है? जब उन्होंने मुझे उठाया और जब मेरे हाथ उनकी कमर पर बंधे हुए नहीं थे। उन्होंने मुझे कहा, 'मुझे पकड़कर रखो।' मैं सोच रहा था कि, 'आप किस चीज़ के बारे में बात कर रहे हैं?' उन्होंने कहा, 'अपने हाथों को मेरी कमर पर लॉक कीजिए।' मैंने ऐसा किया और फिर क्या हुआ? जब मेने ऐसा किया, तो टेबल पर गिरने के बावजूद यह मूव बहुत ही सुरक्षित लगा। अगर मैंने अपने हाथ उनपर लॉक नहीं किए होते, तो मुझे थोड़ा ज्यादा दर्द होता या बहुत दर्द होता।"
youtube-cover

कर्ट एंगल ने इसी चीज़ को लेकर आगे बात की और बताया कि उन्हें TLC मैचों का अनुभव नहीं था। साथ ही वो यह देखकर चौंक गए थे कि स्ट्रोमैन को उस समय रेसलिंग जगत में आए ज्यादा समय नहीं हुआ था और उन्होंने इसके बावजूद अच्छी सलाह दी। स्ट्रोमैन की तारीफ करते हुए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा,

"ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने मुझे यह बताया, क्योंकि मुझे TLC मैचों और टेबल्स पर मूव्स का शिकार होने का अनुभव नहीं है। ब्रॉन उस समय बहुत ही जवान थे और उस समय उनका करियर बड़ा भी नहीं हुआ था। मुझे लगता है कि उन्हें शायद कुछ सालों का अनुभव था। इसके बावजूद उन्होंने मुझे पकड़ बनाने के लिए बोला और यह बहुत ही शानदार चीज़ थी।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links