Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के नाम से हर कोई परिचित होगा। इस दिग्गज ने WWE और UFC में रहते हुए अपना बड़ा नाम कमाया है। हालांकि, सालों पहले वो TNA में जाने के लिए तैयार थे। WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
एंगल ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर बताया कि ब्रॉक लैसनर ने उनसे WWE की विरोधी कंपनी TNA में आने को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा,
"ब्रॉक लैसनर ने मुझे कॉल किया। वो उस समय WWE में नहीं थे। उन्होंने कहा, 'सुनिए, क्या आप मुझे TNA में ला सकते हैं?' मुझे शायद यह बोलना नहीं चाहिए। हालांकि, ब्रॉक लैसनर को इन चीज़ों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, 'आप कितना कमा रहे हो?' और मैं जितना कमा रहा था, मैंने उतना बता दिया। उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझे उतने पैसे दिला सकते हैं, तो मैं आने के लिए तैयार हूँ।' मैंने TNA से बात की और उन्होंने कहा, 'नहीं, हम उन्हें उतने पैसे नहीं देने वाले हैं।'"
कर्ट एंगल ने TNA द्वारा ब्रॉक लैसनर को साइन नहीं करने का कारण बताया
ब्रॉक लैसनर का किसी कंपनी को सामने से ऑफर देना बड़ी बात है। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। TNA ने पहले ही कर्ट एंगल और स्टिंग जैसे कई बड़े स्टार्स को ज्यादा पैसों में साइन किया था। ऐसे में उनके पास उस समय उतने पैसे नहीं थे। इसी कारण वो ब्रॉक लैसनर को मजबूरन नहीं जोड़ पाए। कर्ट एंगल ने आगे बताया,
"मुझे लगता है कि वो अपने बजट के ऊपर आ गए थे जहां वो और ज्यादा पैसे नहीं दे पा रहे थे। मैं काफी ज्यादा पैसा कमा रहा था। स्टिंग भी बहुत अच्छा पैसा कमा रहे थे और रोस्टर में ऐसे कई सारे सुपरस्टार थे, जो बहुत कमाई कर रहे थे। TNA को कार्टर परिवार ने काफी समय तक पैसा दिया और फिर TNA ने अपना खुद का पैसा बनाना शुरू किया लेकिन यह उतना नहीं था कि आप एक साल में 7 फिगर्स जितना पैसा एक और व्यक्ति को दे सकें। मुझे नहीं लगता कि वो इतना करने के सक्षम थे।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।