WWE दिग्गज ने जल्दी रिटायरमेंट लेने का कारण बताया, WrestleMania 35 में लड़ा था आखिरी मैच

WWE
WrestleMania 35 में रिटायर हुए थे कर्ट एंगल (Photo: WWE.com)

Kurt Angle disses second WWE run: WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) को अपनी जनरेशन का सबसे बढ़िया WWE रेसलर माना जाता है। इसके बावजूद वह WWE के साथ अपनी दूसरे रन को लेकर कोई खास अच्छी राय नहीं रखते हैं। उन्होंने हाल में एक बातचीत में इसको लेकर बेहद बुरी बात कही है। दरअसल, छह बार के पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने इन-रिंग कम्पटीशन से जल्द ही रिटायरमेंट ले ली थी। अब उन्होंने बताया है कि उनका यह फैसला किस कारण के चलते लिया गया था। कर्ट बाकी रेसलर्स की तरह अपने दूसरे रन के कोई खास मुरीद नजर नहीं आते हैं।

Ad

WrestleZone को हाल ही में एंगल ने इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे दूसरे WWE रन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इसको काउंट ही नहीं करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिरकार किस वजह से उन्होंने इन-रिंग एक्शन से जल्दी क्यों रिटायरमेंट ले ली थी। कर्ट ने कहा

"मैं TNA रेसलिंग में एक मिशन पर लगा हुआ इंसान था और मैंने वहां सही भी किया। मुझे उसके लिए वह तारीफें नहीं मिलती हैं। मैं सच में बेहद अच्छा था। मेरा करियर बढ़िया रहा है। मुझे गलत ना समझिए, मेरा WWE करियर भी अच्छा रहा लेकिन 2017 में मेरा वापस आना मैं काउंट भी नहीं करता हूं क्योंकि तब तक मैं काफी कदम भूल चुका था। मैं वह इंसान नहीं था और मैं जल्दी इसलिए रिटायर कर गया क्योंकि मैंने खुद को टीवी पर देखा था। मैंने कहा 'यह तो कोई बूढ़ा आदमी रेसलिंग कर रहा है।' मैंने जो देखा वह मुझे पसंद नहीं आया था।"

आप उनकी बात यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 35 में रिटायर हुए थे कर्ट एंगल

कर्ट एंगल ने WrestleMania 35 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ा था। इस मैच में उन्हें हार मिली थी। इसके बाद से कर्ट एंगल ने रिंग में रेसलिंग नहीं की है। ऐसा सिर्फ WWE ही नहीं बल्कि उन्होंने दुनिया के किसी भी रेसलिंग प्रमोशन में रिंग में उसके बाद एक्शन नहीं किया है। यह बात और है कि वह WWE टीवी पर इसके बाद जरूर नजर आए हैं लेकिन इसके दौरान उन्हें रिंग में काम करते हुए नहीं देखा गया है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications