WWE WrestleMania 35 में हुए सभी मैच और उनके रिजल्ट्स पर नजर: Brock Lesnar ने गंवाई थी चैंपियनशिप, मेन इवेंट में हुआ था ऐतिहासिक मैच

WWE Wrestlemania 35 में देखने को मिले थे कई शानदार मुकाबले
WWE Wrestlemania 35 में देखने को मिले थे कई शानदार मुकाबले

WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) हर साल होने वाला WWE का सबसे बड़ा शो है। 2019 में हुए WrestleMania 35 ने कई इतिहास रचे थे। शो के इतिहास में पहली बार विमेंस मुकाबले को मेन इवेंट में जगह मिली थी। शो में कुल 16 मैच लड़े गए थे जिसमें 9 चैंपियनशिप के मुकाबले थे। इसके अलावा लगातार 4 साल WrestleMania को मेन इवेंट करने के बाद यह पहला मौका था जब रेंस मिड कार्ड का हिस्सा थे।

WWE Wrestlemania 35 में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर नजर:

#) टोनी नीस ने बडी मर्फी को पिनफॉल से हराते हुए WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप को जीता था।

#) कार्मेला ने 17 विमेंस वाले विमेंस बैटल रॉयल को जीता था।

#) कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर ने द रिवाइवल को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।

#) ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 30 सुपरस्टार्स वाले आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीता।

#) सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को पिनफॉल से हराते हुए अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था।

#) एजे स्टाइल्स ने सिंगल्स मैच में रैंडी ऑर्टन को पिनफॉल से हराया।

#) द उसोज ने एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे, रुसेव और शिंस्के नाकामुरा तथा द बार को हराते हुए Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

#) शेन मैकमैहन ने फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में द मिज को हराया था।

#) बिली के और पेयटन रॉयस ने बेली और साशा बैंक्स, नाया जैक्स और टमीना तथा बेन फिनिक्स और नटालिया को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।

#) कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन को पिनफॉल से हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।

#) समोआ जो ने टेक्निकल सब्मिशन से रे मिस्टीरियो को हराते हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

#) रोमन रेंस ने सिंगल्स मैच में ड्रू मैकइंटायर को पिनफॉल से हराया।

#) ट्रिपल एच ने बतिस्ता को नो होल्ड बार मैच में हराया। यदि ट्रिपल एच हारते तो उन्हें रिंग को अलविदा कहना पड़ता।

#) बैरन कॉर्बिन ने सिंगल्स मैच में कर्ट एंगल को पिनफॉल से हराया। यह कर्ट एंगल का WWE में आखिरी मैच था।

#) फिन बैलर (द डीमन) ने बॉबी लैश्ले को हराते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता था।

#) बैकी लिंच ने मेन इवेंट में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर को हराते हुए RAW और Smackdown विमेंस चैंपियनशिप को जीता था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now