"Brock Lesnar करियर के अंतिम समय पर हैं"- WWE दिग्गज ने द बीस्ट की बुकिंग में बदलाव करने को लेकर दी अहम सलाह

Ujjaval
WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान दिया
WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान दिया

Brock Lesnar: दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपने 20 साल के WWE करियर में काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। हालांकि, अब लग रहा है कि लैसनर कुछ सालों में रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) का मानना है कि द बीस्ट को नए सुपरस्टार्स को आगे लाने के लिए अब से काम करना चाहिए। एंगल ने लैसनर की बुकिंग को बदलने और उन्हें अब नए टैलेंट्स के साथ मैच में डालने की सलाह दी।

The Kurt Angle Show शो पर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा कि ब्रॉक लैसनर का करियर अब अंत की ओर जा रहा है। इसी कारण लैसनर को नए सुपरस्टार्स के साथ बड़े मैचों का हिस्सा बनकर उन्हें आगे लाने की कोशिश की। कर्ट एंगल ने यह भी बताया कि ओमोस अपने करियर के शुरुआती समय में हैं और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने से उन्हें फायदा होगा। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि यह अच्छा आईडिया है। आपको यह चीज़ ध्यान रखनी होगी कि ब्रॉक लैसनर अपने करियर के अंतिम समय में हैं और ओमोस अपने करियर के शुरुआती समय में हैं। ब्रॉक लैसनर हमेशा से ही टॉप स्टार्स के खिलाफ मेन इवेंट मैचों में रहे हैं। मुझे लगता है कि अब वो अपने करियर के ऐसे समय पर हैं, जहां उन्हें चीज़ों का समर्पण करना चाहिए और टॉप लेवल के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में रहने के बजाय अन्य सुपरस्टार्स को बिल्ड करने की कोशिश करनी चाहिए। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा आईडिया होगा।"

आप नीचे वीडियो में कर्ट एंगल द्वारा कही गई बात को देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE दिग्गज Brock Lesnar का WrestleMania 39 में Omos से मैच होगा

Elimination Chamber 2023 के बाद लग रहा था कि बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी जारी रहेगी लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। MVP ने ओमोस की ओर से ब्रॉक को WrestleMania 39 में लड़ने का ऑफर दिया। लैसनर ने इस चैलेंज को अगले हफ्ते ही स्वीकार कर लिया और अब दोनों के बीच WrestleMania 39 में मैच देखने को मिलेगा। इस मैच द्वारा ओमोस को काफी फायदा होगा क्योंकि उन्हें द बीस्ट जैसे दिग्गज के खिलाफ अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिल रहा है।

🔥Brock Lesnar vs Omos is officially set for #Wrestlemania 39 https://t.co/qqqU1MCqRU

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment