Brock Lesnar: WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने खुलासा किया है कि यदि फैक्शन टीम एंगल में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी शामिल हुए होते तो उन्हें काफी अच्छा लगता। 2002 में तीसरी बार WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद एंगल ने इस फैक्शन की स्थापना की थी। टीम में कर्ट के अलावा चार्ली हास (Charlie Hass) और शेल्टन बैंजामिन (Shelton Benjamin) शामिल थे। इनमें से हर किसी के पास एमेच्योर रेसलिंग का अनुभव था।अपने शो में इस हफ्ते ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने फैक्शन को लेकर बातचीत की है। उन्होंने इसे बनाने के विचार के बारे में बात की है और साथ ही कहा कि यदि उन्हें इसमें और लोगों का साथ मिला होता तो उन्हें अच्छा लगता। वह अपने ग्रुप को बढ़ाना चाहते थे लेकिन विंस मैकमैहन के प्लान कुछ और ही थे। एंगल ने कहा,"भले ही संभवतः यह नहीं होने वाला था, शायद ब्रॉक लैसनर ने थोड़े समय के लिए ज्वाइन किया होता, क्योंकि उनके पास एमेच्योर रेसलिंग का अनुभव था। यह एमेच्योर रेसलर्स के बारे में था और उन सभी को साथ लाकर टीम एंगल को काफी बड़ा बनाया जा सकता था। मेरे रिटायर होने के बाद भी यह चलता रह सकता था। मै उम्मीद कर रहा था कि टीम एंगल एमेच्योर रेसलर्स के साथ जारी रहे। मैं यही चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से यह विंस मैकमैहन के प्लान में नहीं था।"Scott Fishman@smFISHMANRespect Team Angle1400125Respect Team Angle https://t.co/oxG8sPSdV8WWE द्वारा टीम एंगल को खत्म करने के बाद निराश थे कर्ट एंगल2004 में WWE ने टीम एंगल को खत्म कर दिया था। कर्ट एंगल ने उस चीज को याद करते हुए कहा है कि वह कंपनी के इस फैसले से नाराज थे क्योंकि उनका मानना था कि टीम एंगल एक बेहतरीन फैक्शन साबित हो सकता था। उन्होंने कहा,"मैं निराश था क्योंकि मैंने सोचा था कि यह फैक्शन बिजनेस के इतिहास का सबसे बेस्ट फैक्शन होगा। यदि हम तीन-चार सालों तक काम करते तो ऐसा होता। मुझे लगा कि टीम एंगल काफी स्पेशल था। मुझे लगता है कि हम शानदार थे और हम इसका फायदा लेकर अधिक रेसलर्स को ला सकते थे।"Rasslin With Aaron@RasslinWithAVOn This Day In 2003@RealKurtAngle defeated Brock Lesnar & The Big show in a Triple Threat No Disqualification Match to become @WWE Champion at Vengeance.#WWE #Vengeance #KurtAngle #RasslinWithAaron📅On This Day In 2003📅@RealKurtAngle defeated Brock Lesnar & The Big show in a Triple Threat No Disqualification Match to become @WWE Champion at Vengeance.#WWE #Vengeance #KurtAngle #RasslinWithAaron https://t.co/lRg1t5FSsFWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।