Mick Foley & Terry Funk: WWE दिग्गज टैरी फंक (Terry Funk) के निधन को लेकर थोड़े समय पहले ही खबरें सामने आई थी। कई सारे दिग्गजों ने इस दुःखद खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब टैरी के सबसे अच्छे दोस्त और पूर्व टैग टीम पार्टनर मिक फोली (Mick Foley) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। आपको बता दें कि फोली और फंक WWE में टैग टीम चैंपियंस रहे हैं।
Hall of Famer मिक फोली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टैरी फंक के साथ फोटो पोस्ट करते हुए उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त के दुनिया को अलविदा कहने पर शोक व्यक्त किया। साथ ही यहां दिग्गज ने फंक की जमकर तारीफ भी की। मिक ने ट्वीट में लिखा,
"टैरी फंक दुनिया छोड़कर चले गए। मैंने अभी टैरी की बेटी ब्रैंडी से बात की, जिन्होंने मुझे यह बुरी खबर दी। वो मेरे मेंटर, प्रेरणा और सबसे करीबी दोस्त थे। वो मेरे द्वारा देखे गए सबसे महान रेसलर रहे हैं।"
उन्हें आगे बताया,
"अगर आपको मौका मिलें, तो टैरी फंक का एक मैच या प्रोमो जरूर देखिए। मैं इस व्यक्ति को धन्यवाद कहना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने बहुत समय तक लोगों को काफी कुछ दिया। उनके जैसा कोई दूसरा नहीं आएगा। भगवान टैरी, उनके दोस्त और जो लोग उन्हें प्यार करते थे, उन्हें आशीर्वाद दें। मेरे दोस्त, आपकी आत्मा को शांति मिलें। आपके बारे में जानना मेरे लिए सम्मान की बात रही।"
आप नीचे मिक फोली का टैरी फंक के लिए ट्वीट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज Mick Foley और Terry Funk के परिवार ने दिया दिल छू लेने वाला संदेश
टैरी फंक के निधन के थोड़े समय बाद मिक फोली ने दिग्गज के परिवार की ओर से फैंस को खास संदेश दिया। मिक फोली ने ट्वीट करते हुए टैरी के परिवार की ओर से कहा,
"टैरी फंक की बेटियां, ब्रैंडी और स्टेसी ने मुझे आप सभी को यह बताने के लिए कहा है कि वो इतने सालों से लगातार मिल रहे आप लोगों के प्यार और सपोर्ट की प्रशंसा करते हैं। वो अभी आप लोगों द्वारा मिली संवेदनाओं और अच्छे शब्दों की भी सराहना करते हैं।"
आप नीचे मिक फोली का यह ट्वीट देख सकते हैं: