Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की मौजूदा समय में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और ऐज (Edge) के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। हालांकि, डॉमिनिक मिस्टीरियो का अपने नए रूप में अभी ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से आमना-सामना होना अभी बाकी है। 25 साल के डॉमिनिक मिस्टीरियो इस वक्त रॉ (Raw) में हील के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। अब WWE दिग्गज मिक फोली (Mick Foley) ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को लेकर बड़ा दावा किया है।
मिक फोली की माने तो ब्रॉक लैसनर को डॉमिनिक मिस्टीरियो से डर लगता है और देखा जाए तो यह काफी चौंकाने वाला बयान है। यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने भी हाल ही में कुछ ऐसा ही बयान दिया था और मिक फोली ने थ्योरी के बयान को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए उनसे सहमित जताई है।
मिक फोली ने लिखा-
" ब्रॉक लैसनर डॉमिनिक से भिड़ना नहीं चाहेंगे।"
बता दें, ब्रॉक लैसनर साल 2019 में WWE में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के साथ फिउड में दिखाई दे चुके हैं। वहीं, बीस्ट इंकार्नेट की इस वक्त रेड ब्रांड में बॉबी लैश्ले के साथ दुश्मनी जारी है।
दिग्गज ने WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो के डेवलपमेंट की तारीफ की
दिग्गज जिम कॉर्नेट ने हाल ही में Drive Thru पॉडकास्ट पर डॉमिनिक मिस्टीरियो के बारे में बात करते हुए उनकी काफी तारीफ की। जिम कॉर्नेट ने कहा-
"डॉमिनिक को ना केवल अपने पिता से फायदा मिला है, बल्कि उन्हें परफॉर्मेंस सेंटर से भी काफी फायदा पहुंचा है। स्टोरी में हर हफ्ते इस्तेमाल किए जाने का भी उन्हें फायदा हुआ है। मुझे विश्वास है कि उन्होंने उन्हें सलाह दी होगी लेकिन वो ऐसे ग्रुप का हिस्सा हैं जिनका अनुभव अलग-अलग है और वो हर हफ्ते टॉप प्रोड्यूसर्स के साथ काम कर रहे हैं जो कि उनकी आलोचना करते हैं, सलाह देते हैं। इसलिए उनमें सुधार हो रहा है।"
डॉमिनिक मिस्टीरियो इस हफ्ते Raw में ऐज और बेथ फीनिक्स के साथ बड़े सैगमेंट का हिस्सा थे। इस सैगमेंट के दौरान ऐज & बेथ फीनिक्स ने रिया रिप्ली & फिन बैलर को Elimination Chamber 2023 में मिक्स्ड टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।