WWE दिग्गज ने Crown Jewel में Braun Strowman vs Omos मैच के ऐलान के बाद कंपनी पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं

Braun Strowman vs Omos: WWE दिग्गज MVP ने हाल ही में Crown Jewel में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) vs ओमोस (Omos) मैच का ऐलान होने के बाद कंपनी पर निशाना साधा है। इस बड़े मैच से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस का आमना-सामना हुआ था और इस चीज़ के जरिए Crown Jewel में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच को लेकर हाइप क्रिएट करने की कोशिश की गई थी।

इस बात में कोई शक नहीं है कि यह यादगार मैच साबित हो सकता है। हालांकि, ओमोस के मैनेजर MVP इस मैच के प्रमोशन के लिए तैयार किए गए ग्राफिक्स से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। बता दें, ग्राफिक्स में ओमोस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक ही साइज का दिखाया गया है जबकि असल जिंदगी में ओमोस के मुकाबले ब्रॉन स्ट्रोमैन कद में काफी छोटे हैं। MVP ने ट्वीट के जरिए इसी चीज़ का जिक्र करके इसे नकली विज्ञापन बताया है।

This is FALSE ADVERTISING!!! Braun is MUCH shorter! twitter.com/WWE/status/158…

MVP ने अपने ट्वीट में लिखा-

"यह नकली विज्ञापन है। ब्रॉन स्ट्रोमैन इससे काफी छोटे हैं।"

WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ओमोस को दिया कड़ा संदेश

Omos making Braun Strowman look small. #Smackdown https://t.co/zGjaf8qjx0

ब्रॉन स्ट्रोमैन की सिंतबर के महीने में WWE में वापसी के बाद काफी हाइप क्रिएट हुआ था। हालांकि, इसके बाद उन्हें किसी बड़े फिउड का हिस्सा नहीं बनाया गया था इसलिए उनके मोमेंटम में थोड़ी कमी जरूर आई थी। अब जबकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी के बाद किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में उनके पहले मैच का ऐलान हो चुका है, स्ट्रोमैन Crown Jewel में होने जा रहे इस मैच में ओमोस को हराकर बड़ी जीत हासिल करना चाहेंगे।

हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए ओमोस को हराना इतना आसान नहीं होगा। बता दें, ओमोस ने इस हफ्ते Raw में 4 लोकल रेसलर्स को हराकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को कड़ा संदेश दिया था। देखा जाए तो Crown Jewel में होने जा रहे मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस की जीत की संभावना बराबर बनी हुई है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत हो पाती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment