WWE WrestleMania में इस बार रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मैच हो सकता है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होगा। WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) इस मैच के खिलाफ नजर आ रहे हैं। बुकर टी ने कहा कि वो टाइटल vs टाइटल मैच के फैन नहीं है। बुकर टी ने साफ-साफ कह दिया कि इस तरह के मैच का कोई फैन नहीं होता है।
WWE दिग्गज बुकर टी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
Day 1 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच नहीं हो पाया। लैसनर और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन को लेकर अब सभी लोग काफी चिंता में आ गए है। पिछले हफ्ते लैसनर और रोमन रेंस का आमना-सामना ब्लू ब्रांड में हुआ था। WWE ने थोड़ा बहुत संकेत दे दिए कि ये स्टोरीलाइन जारी रहेगी।
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर इस समय अलग-अलग ब्रांड में है। Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रोमन रेंस इस पीपीवी में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। उम्मीद के मुताबिक लैसनर और रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लेंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो WrestleMania में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच टाइटल vs टाइटल मैच हो सकता है। बुकर टी ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
मैं टाइटल vs टाइटल मैच नहीं देखना चाहता हूं। इस तरह के मैच में किसी चीज़ के लिए फाइट नहीं होती है। अगर एक टाइटल के लिए मुकाबला होता है तो फिर सभी की नजरें इस मैच पर रहती है। मैच हारने और टाइटल हारने में बहुत फर्क होता है। टाइटल vs टाइटल मैच में दोनों सुपरस्टार्स बैकस्टेज टाइटल के साथ ही जाएंगे। कोई भी खुश नजर नहीं आएगा। इस तरह के मैच को बिल्कुल भी बुक नहीं करना चाहिए।
WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के लिए WWE के प्लान का खुलासा अभी नहीं हुआ है। एक बात तो तय लग रही है कि WrestleMania में इन दोनों के बीच ही मैच होगा। अब WWE इस मैच को किस अंदाज में फैंस के सामने पेश करेगा ये देखने वाली बात होगी।