"मुझे हराने के लिए भगवान से ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी"- Roman Reigns ने WWE Crown Jewel से पहले अपने दुश्मन का बनाया भद्दा मजाक

Pankaj
WWE दिग्गज रोमन रेंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज रोमन रेंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Roman Reigns: साल 2020 से रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE रन बहुत ही शानदार चल रहा हैं। रेंस का दमदार प्रदर्शन अभी तक रहा है। पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इस बार लोगन पॉल (Logan Paul) का मजाक बनाते हुए रेंस को लेकर बड़ी बात कही है। WWE की दोनों टॉप चैंपियनशिप जीतकर रोमन रेंस ने अपने आप को सबसे बड़ा रेसलर साबित कर दिया। अब वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।

Ad

रेंस ने अभी तक WWE के कई दिग्गजों को हराया। रोस्टर में अब कोई नहीं बचा जो रेंस को टक्कर दे सके। इस वजह से ही कंपनी अब अलग दिशा में गई है। रोमन के नए प्रतिद्वंदी के रूप में अब लोगन पॉल सामने आए है।

5 नवंबर को सऊदी अरब में Crown Jewel इवेंट का आयोजन होगा। रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच यहां अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। SmackDown में इन दोनों के बीच राइवलरी शुरू हो गई है। लोगन को इस समय कंपनी द्वारा बेस्ट ट्रेनिंग दी जा रही है।

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने बनाया लोगन पॉल का मजाक

WWE ने हाल ही में लोगन पॉल की ट्रेनिंग के दौरान शॉन माइकल्स के साथ तस्वीर पोस्ट की। रोमन रेंस ने इस तस्वीर पर कमेंट किया और कहा कि उन्हें हराने के लिए पॉल को भगवान से ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। इसके बाद पॉल हेमन ने लोगन पॉल का मजाक उड़ाया। हेमन ने कहा कि पॉल को भगवान से ट्रेनिंग नहीं मिलेगी क्योंकि रेंस का कलेंडर फुल है। पॉल ने सीधा-सीधा रेंस को भगवान कह दिया।

Ad

रेंस और लोगन पॉल के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। ये बात तो तय है कि रेंस की हार नहीं होगी लेकिन लोगन पॉल उन्हें अच्छी टक्कर देंगे। रेंस के साथ उनका पूरा फैक्शन होगा। सैमी ज़ेन, सोलो सिकोआ, द उसोज इस मैच में रिंगसाइड पर रहेंगे। सैमी कुछ बवाल इस मैच में मचा सकते हैं। WWE ने कुछ ना कुछ बड़ा सरप्राइज यहां जरूर प्लान किया होगा। अब देखना होगा कि इस मैच में क्या नया देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications