"John Cena के करियर का अंत हो चुका है" - WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, 16 बार के पूर्व चैंपियन को लेकर किया चौंकाने वाला दावा

जॉन सीना ब्रेक पर जा चुके हैं
जॉन सीना ब्रेक पर जा चुके हैं

John Cena: एक WWE दिग्गज ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) के कंपनी में स्टेट्स को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 में सीना को सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने दिग्गज को टारगेट करने के अलावा एंफोर्सर की जमकर तारीफ की।

Ad
Ad

अब हेमन ने X पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि जॉन सीना और सीनेशन का अंत हो चुका है। उन्होंने साफ कर दिया कि सोलो सिकोआ ने सीना के WWE रन का अंत किया है। पॉल हेमन ने X पर लिखा-

"सोलो ने जॉन सीना और सीनेशन का अंत कर दिया है।"

Paul Heyman ने अतीत में दिए इंटरव्यूज में WWE दिग्गज John Cena की जमकर तारीफ की थी

पॉल हेमन सालों के दौरान जॉन सीना पर कई मौकों पर तंज कसते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, पॉल असल जिंदगी में सीना के बहुत बड़े फैन हैं। हेमन को जब भी मौका मिला, उन्होंने जॉन की जमकर तारीफ की। Tetragrammaton पर रिक रूबिन को दिए इंटरव्यू में पॉल हेमन ने जॉन सीना की तारीफ करते हुए कहा था-

"जॉन सीना मेरे लिए रियल लाइफ हीरो हैं। वो सुपरहीरो हैं। जब मैं एक दिन दादा बनूंगा। जब मुझसे पूछा जाएगा कि मेरे पोतों-पोतियों को क्या देखना चाहिए या कौन सी कॉमिक्स पढ़नी चाहिए। यह स्पाइडरमैन, बैटमैन, सुपरमैन या इंक्रेडिबल हल्क नहीं होगा। आप सुपरहीरो देखना चाहते हैं। जाकर देखें जॉन सीना ने रिंग के बाहर अपनी लाइफ के साथ क्या किया है। वो इंसान एक सुपरहीरो हैं। जॉन सीना का एक इंसान के रूप में प्रशंसा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।"

जॉन सीना के दुनिया भर में लाखों फैन मौजूद हैं। उनके फैंस यही चाहेंगे कि Crown Jewel में सोलो सिकोआ के खिलाफ हुआ उनका मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला ना हो बल्कि WWE भव्य तरीके से उनके करियर का अंत करेगी। फिलहाल के लिए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हॉलीवुड लौट चुके हैं और यह कहना मुश्किल है कि अब उनकी WWE में वापसी कब हो पाएगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications