WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान दिया है और हेमन की माने तो रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को हमेशा के लिए ब्रेक पर भेज दिया है। देखा जाए तो रोमन रेंस वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े डोमिनेंट सुपरस्टार बन चुके हैं और द उसोज के अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद रोमन का कंपनी पर प्रभाव काफी बढ़ चुका है।Paul Heyman@HeymanHustleTomorrow night, for the first time since he smashed @BrockLesnar at @WWE #WrestleMania, YOUR #TribalChief @WWERomanReigns will defend the #UNDISPUTED Championship on network television ... READ THE ENTIRE POST HERE - instagram.com/p/Ce413cOsX1t/3027401Tomorrow night, for the first time since he smashed @BrockLesnar at @WWE #WrestleMania, YOUR #TribalChief @WWERomanReigns will defend the #UNDISPUTED Championship on network television ... READ THE ENTIRE POST HERE - instagram.com/p/Ce413cOsX1t/ https://t.co/q92g8RQuvkबता दें, टैग टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच के बाद द ब्लडलाइन द्वारा किये गए खतरनाक हमले की वजह से ऑर्टन को इंजरी हो गई थी। इसके बाद से ही रैंडी ऑर्टन के साथी रिडल इस चीज़ का द ब्लडलाइन से बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं और रिडल को इस हफ्ते SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का सामना करने का मौका मिलने वाला है।WWE दिग्गज पॉल हेमन ने रोमन रेंस को लेकर बड़ा दावा कियाForever Hopeful@49erFaithful802@HeymanHustle @BrockLesnar @WWE @WWERomanReigns @WWEUsos @WWEonFOX @jacobu @FOXTV @BRWrestling @btsportwwe @SuperKingofBros Blah blah blah the walrus or romans cousins will interfere same old same old how predictable3@HeymanHustle @BrockLesnar @WWE @WWERomanReigns @WWEUsos @WWEonFOX @jacobu @FOXTV @BRWrestling @btsportwwe @SuperKingofBros Blah blah blah the walrus or romans cousins will interfere same old same old how predictableWWE SmackDown में इस हफ्ते होने जा रहे रोमन रेंस vs रिडल मैच से पहले पॉल हेमन ने बड़ा स्टेटमेंट जारी कर दिया है। पॉल हेमन ने ट्वीट करते हुए लिखा-"WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद कल की रात आपके ट्राइबल चीफ रोमन रेंस पहली बार अनडिस्प्यूटेड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। उनके चैलेंजर रिडल अपने टैग टीम पार्टनर और मेंटर रैंडी ऑर्टन के लिए फाइट करने वाले हैं। यह रिडल के लिए निजी लड़ाई बन चुकी है। जिस रात रिडल और रैंडी ऑर्टन ने द उसोज के हाथों Raw टैग टीम चैंपियनशिप गंवाया था, उसी रात रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन पर हमला करके शायद उन्हें हमेशा के लिए ब्रेक पर भेज दिया है।"पॉल हेमन के इस बयान के बाद कई फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए रोमन रेंस पर तंज कसा और कुछ फैंस ने यह भी कहा कि इस मैच में रिडल की जीत की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है। एक फैन का यह भी मानना है कि रोमन रेंस इस मैच में द उसोज की मदद से जीत दर्ज करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।