Brock Lesnar: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने एक बार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को रिंग में ताकतवर दिखाने के लिए उनके लिए दो सुपरस्टार्स का चुनाव किया था। बता दें, ब्रॉक लैसनर के साल 2002 में डेब्यू के तुरंत बाद ही विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने उनकी पॉल हेमन के साथ जोड़ी बना दी थी और यह बेहतरीन फैसला साबित हुआ।
पॉल हेमन ने हाल ही में Tetragrammaton पॉडकास्ट पर रिक रूबिन से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने शुरूआत में ब्रॉक लैसनर के कुछ मैच प्रोड्यूस किए थे। पॉल हेमन ने दो रेसलर्स का चुनाव भी किया था और उनका मानना था कि वो दोनों रेसलर्स रिंग में ब्रॉक लैसनर को ताकतवर दिखाने में मदद करेंगे। पॉल हेमन ने इस बारे में बात करते हुए कहा-
"तो मैंने उनके मैचों को बुक करना शुरू कर दिया। मैं चाहता हूं कि आप (ब्रॉक लैसनर) यह करें और मैं इस तरह आपको पेश करना चाहता हूं। उन्हें उस हफ्ते दो प्रतिद्वंदी मिले थे और अगले हफ्ते भी शायद दो। उनके प्रतिद्वंदी एक ही थे, स्पाइक डडली और फुनाकी क्योंकि मैं जानता था कि वो दोनों उन्हें उस तरह पेश करेंगे जैसा कि उन्हें दिखना चाहिए।"
ब्रॉक लैसनर ने काफी जल्दी WWE में खुद को खतरनाक सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया था
ब्रॉक लैसनर को खुद को WWE में खतरनाक सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने में ज्यादा समय नहीं लगा था। उन्होंने 3 जनवरी 2002 को Sunday Night Heat में डार्क मैच में फुनाकी को आसानी से हरा दिया था। इसके कुछ हफ्तों बाद ब्रॉक लैसनर ने स्पाइक डडली के खिलाफ तीन मैच लड़े थे। बीस्ट ने इन तीनों मैचों में स्पाइक डडली को डोमिनेट करते हुए हराया था।
जल्द ही, ब्रॉक लैसनर का मेन रोस्टर डेब्यू कराया गया था और ब्रॉक ने Raw में आने के बाद कई मिड कार्ड सुपरस्टार्स को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बता दें, ब्रॉक लैसनर डेब्यू के 5 महीने बाद SummerSlam 2002 के मेन इवेंट में द रॉक को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।