"मैं आपको Roman Reigns को एक्नॉलेज करने का मौका देता हूं"- WWE दिग्गज ने बड़े इवेंट को हाइप करते हुए खींचा फैंस का ध्यान

Ujjaval
WWE दिग्गज पॉल हेमन ने शेयर की पोस्ट
WWE दिग्गज पॉल हेमन ने शेयर की पोस्ट

Roman Reigns & Paul Heyman: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) का किकऑफ इवेंट जल्द ही देखने को मिलेगा। इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के फेसऑफ को हाइप किया जा रहा है। इसी बीच अब ट्राइबल चीफ के साथी ने इवेंट को लेकर पोस्ट डालते हुए फैंस को एक अहम मैसेज दिया है।

Ad

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया पर आकर फैंस को WrestleMania 40 के किकऑफ इवेंट के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने इसी बीच फैंस को मौका दिया कि वो रोमन रेंस को एक्नॉलेज कर पाएंगे। हेमन ने शो के होस्ट, अन्य गेस्ट और स्ट्रीमिंग को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

सभी को एक उचित न्योता! मेरा नाम पॉल हेमन है। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस की ओर से मैं आपको लॉस वेगस के T-Mobile एरीना में होने वाले WrestleMania 40 के किकऑफ शो में आने और आपके ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करने का मौका देता हूं। इस शो में उपस्थिति फ्री है। शो को पैट मैकेफी और माइकल कोल द्वारा होस्ट किया जाएगा। यह शो Peacock और अन्य जगहों पर स्ट्रीम होने वाला है। यहां ट्रिपल एच, द रॉक, कोडी रोड्स, रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर और सैथ रॉलिंस नज़र आएंगे।"

रोमन रेंस ने पॉल हेमन की इस पोस्ट को रीपोस्ट किया और बताने का प्रयास किया कि वो तैयार हैं।

आप नीचे पॉल हेमन की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज The Rock ने SmackDown में वापसी करके Roman Reigns को किया था कंफ्रंट

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस के सैगमेंट में कोडी रोड्स ने दखल दिया था। उन्होंने बताया था कि वो ट्राइबल चीफ से टाइटल लेना चाहते हैं लेकिन अभी वो समय नहीं है। इसके बाद द रॉक आए और उन्होंने रोमन रेंस को कंफ्रंट किया। इस बीच दोनों के बीच कोई बहस या बातचीत नहीं हुई। शो खत्म होते-होते ही WWE ने WrestleMania 40 किकऑफ शो का ऐलान कर दिया था। इसी बीच क्लियर हो गया कि लॉस वेगस में होने वाले इस इवेंट में ट्राइबल चीफ और द ग्रेट वन आमने-सामने आएंगे। देखना होगा कि दोनों का सैगमेंट कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications