Roman Reigns: WWE में पिछले तीन सालों से रोमन रेंस (Roman Reigns) का दबदबा देखने को मिल रहा है। हील टर्न के बाद रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और उनके टाइटल रन को तीन साल पूरे हो गए हैं। अब उनके स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन (Paul Heyman) ने रोमन को लेकर बड़ा दावा किया है।
WWE के The Bump शो पर पॉल हेमन नज़र आए थे। उन्होंने यहां रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन के बारे में बात की। इसी बीच हेमन ने दावा किया कि रोमन रेंस अगले तीन सालों तक चैंपियन बने रहेंगे और इसके बाद भी ट्राइबल चीफ का रन जारी रहेगा। दिग्गज ने भविष्यवाणी करते हुए कहा,
“यह स्थान से खुद को हटाने जैसा है। आपने सवाल पूछा, मैं जवाब देता हूं। हां, मैंने तीन साल पहले ही इस चीज़ के बारे में सोच लिया था और इसके बाद आने वाले तीन सालों के बारे में भी हमने सोचा हुआ है।"
Paul Heyman ने Roman Reigns द्वारा WWE में लिगेसी कायम करने पर बड़ा बयान दिया
WWE के The Bump शो के इसी इंटरव्यू के दौरान पॉल हेमन ने हेड ऑफ द टेबल की लिगेसी की शुरुआत को लेकर खुलासा किया। साथ ही उन्होंने रोमन रेंस के लक्ष्य बताए। उन्होंने इस खास इंटरव्यू में कहा,
"अभी और महानता हासिल करनी है। ऐसा दावा किया जाता है कि जॉन सीना इतिहास के सबसे महान स्टार बन सकते हैं। ऐसे दावा भी किया जाता है कि ब्रूनो सैमर्टिनो इतिहास के सबसे महान चैंपियन रहे हैं। अपने सभी लक्ष्यों के बारे में रोमन रेंस ने बताते हुए कहा था, ‘हम इन सभी चीज़ों के पीछे एक-एक करके स्नाइपर की तरह जाने वाले हैं। हम जगह लेकर उन्हें हटाने वाले हैं।’ हम यही चीज़ें कर सकते हैं। इसी वजह से जब रोमन रेंस चैंपियनशिप के पीछे गए थे, उन्हें पता था कि वो कम से कम इतने लंबे समय तक टाइटल रखने वाले हैं। मुझे पता था कि हम मिलकर जो लिगेसी कायम करने वाले हैं, उसकी सिर्फ अभी शुरुआत हो रही है।"
रोमन रेंस अभी ब्रेक पर हैं और वो Payback 2023 का हिस्सा नहीं बनेंगे। हालांकि, कुछ समय बाद उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।