WWE Payback में Roman Reigns का मैच होगा या नहीं? मौजूदा रिपोर्ट ने फैंस को दिया बहुत बड़ा झटका

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं
WWE सुपरस्टार Roman Reigns इस समय ब्रेक पर चल रहे हैं

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार हैं। वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। रोमन रेंस इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में दिखाई नहीं दिए और इस बीच पेबैक (Payback) प्रीमियम लाइव इवेंट में उनके स्टेटस को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है।

आपको बता दें कि WWE का अगला इवेंट Payback है और हर कोई जानना चाहता है कि क्या रोमन रेंस इस इवेंट का हिस्सा होंगे या नहीं। होंगे तो उनका मुकाबला किसके खिलाफ होगा। इस बीच Wrestling Observer Newsletter ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रोमन रेंस इस समय ब्रेक पर हैं और वो WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Payback में भी दिखाई नहीं देंगे। निश्चित तौर पर रेंस के फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है।

हालांकि रेंस का ब्रेक कबतक का रहने वाला है, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही इस बात की उम्मीद भी काफी ज्यादा कम है कि ब्लडलाइन का कोई मेंबर आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनेगा। Payback को मिस करने से रोमन रेंस को उस चोट से ठीक होने का समय भी मिल जाएगा, जो उन्हें SummerSlam में लगी थी।

WWE में Roman Reigns का अगला मैच किसके खिलाफ हो सकता है?

यह बात तो साफ लग रही है कि Payback प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा रेंस नहीं होने वाले हैं और इसके बाद Fastlane शो का हिस्सा भी वो शायद ही बनेंगे। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि रेंस सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं और यहां अपनी चैंपियनशिप भी डिफेंड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार रेंस का सामना उनके ही भाई और इस समय के सबसे बड़े बेबीफेस में से एक जे उसो के खिलाफ हो सकता है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन चल रही है दोनों स्टार्स के बीच मैच की संभावना को दरकिनार नहीं किया जा सकता। देखना होगा कि रेंस कब वापस आते हैं और किसके खिलाफ उनकी स्टोरीलाइन देखने को मिलती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now